googleNewsNext

सुशांत सिंह राजपूत के बाद 16 साल की टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 26, 2020 15:04 IST2020-06-26T15:04:41+5:302020-06-26T15:04:41+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से फैंस अभी तक उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 16 वर्षीय टिक-टॉक स्टार (TikTok) सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) द्वारा गुरुवार को सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इस मामले में फोटोग्राफर विरल भयानी के एक पोस्ट के अनुसार, सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से उनकी बात हुई थी। अर्जुन ने विरल को बताया था कि बुधवार रात तक सिया अच्छे मूड में थीं। एक गाने को लेकर दोनों की बात भी हुई थी। अर्जुन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि आखिर सिया ने आत्महत्या क्यों की। इस मामले की फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।

टॅग्स :टिक टोकसुशांत सिंह राजपूतTik TokSushant Singh Rajput