googleNewsNext

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली गुजरात की पहली महिला एथलीट सरिता का कुछ ऐसे हुआ स्वागत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 9, 2018 03:38 PM2018-09-09T15:38:35+5:302018-09-09T15:38:35+5:30

इंडोनेशिया में हाल में खत्म हुए 18वें एशियन गेम्स में श�..

इंडोनेशिया में हाल में खत्म हुए 18वें एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला धावक सरिता गायकवाड़ का गुजरात में अपने गांव लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। सरिता ने एशियन गेम्स-2018 के 4x400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीता और गुजरात की ओर से स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनीं। भारत की ओर से 4x400 मीटर रिले में सरिता के अलावा हिमा दास, पूवम्मा राजू, और विसमाया वेलुवाकोरोथ ने चुनौती पेश की थी। दिलचस्प बात ये भी रही कि ये लगातर पांचवीं बार है जब भारत ने महिलाओं के चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

टॅग्स :एशियन गेम्सहिमा दासAsian GamesHima Das