लाइव न्यूज़ :

योगी सरकार माटी कला को देगी प्रोत्साहन, हर गांव में माटी कला के दस शिल्पियों को मिलेगा रोजगार

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 16, 2023 20:00 IST

योगी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर गांव में माटी कला के 20 जानकारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। राज्य में एक लाख से अधिक गांव है और अब सीएम योगी की योजना के तहत हर गांव में माटी कला के दस शिल्पकारों को माटी कला के उत्पाद बनाने के कर्ज मुहैया कराया जाएगा और उनके बनाए गए उत्पादों की बिक्री का प्रबंध माटी कला बोर्ड करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देमाटीकला के शिल्प गढ़ेंगे यूपी की नई पहचान राज्य के हर गांव में माटी कला के 20 जानकारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगामाटी कला के शिल्पियों के हुनर को निखारने के साथ ही उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए लोक कलाओं और ग्रामीण परंपराओं को प्रश्रय देने के साथ ही माटी कला (मिट्टी के उत्पाद) को बढ़ावा देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के तहत अब सूबे में माटी कला को बढ़ावा देने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को सरकार द्वारा कुल 10 करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने का प्रावधान किया गया था। इसमें से 1.66 करोड़ रुपए बोर्ड पहली किस्त के रूप में दिए गए थे। बुधवार को शेष बची 8.33 करोड़ रुपए की धनराशि भी बोर्ड को मुहैया करने के निर्देश कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग निदेशालय से दे दिए गए। 

गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा बजट में प्राविधानित की गई धनराशि के अंतर्गत माटी कला बोर्ड से प्रदेश में माटी कला को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मदों में होने वाले खर्चे और समेत विस्तृत कार्ययोजना मांगी थी। माटी कला बोर्ड द्वारा सौंपी गई कार्य योजना के आधार पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड को 1.66 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष बची धनराशि प्राप्त करने के लिए बोर्ड के अधिकारी लगातार शासन को आग्रह कर रहे थे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने बोर्ड को शेष धनराशि मुहैया कराने के लिए कहा। इसके बाद त्वरित गति से माटी कला बोर्ड को शेष बची धनराशि को मुहैया कराने की फाइल ओके हो गई। अधिकारियों का कहना है उक्त धनराशि के जरिए गांव-गांव में माटी कला के उत्पाद (मूर्तियां, बर्तन, खिलौने) बनाने वाले हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। 

माटीकला के शिल्प गढ़ेंगे यूपी की नई पहचान 

सूबे के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के गांवों में मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियाँ बनाने हजारों हजार लोग हैं, लेकिन उनके बनाए उत्पादों को शहरों में शहर में बेचने की व्यवस्था बेहतर नहीं है। जिसके कारण माटी कला के उत्पाद बनाने वाले लोग अन्य कार्य करने को मजबूर हो रहे थे। जबकि इन हुनरमंदों के बनाए माटी कला के उत्पाद सभी का मन मोहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों के पहले ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए माटी कला बोर्ड के पदाधिकारियों ध्यान देने को कहा है। जिसके चलते बोर्ड को धनराशि मुहैया कराते हुए अब गांवों मे माटी कला के शिल्पियों के हुनर को निखारने के साथ ही उन्हे पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया है।

योगी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर गांव में माटी कला के 20 जानकारों को रोजगार मुहैया कराया जाए। राज्य में एक लाख से अधिक गांव है और अब सीएम योगी की योजना के तहत हर गांव में माटी कला के दस शिल्पकारों को माटी कला के उत्पाद बनाने के कर्ज मुहैया कराया जाएगा और उनके बनाए गए उत्पादों की बिक्री का प्रबंध माटी कला बोर्ड करेगा। कहा जा रहा सरकार के इस प्रयास से प्रदेश के माटी शिल्पियों की धाक न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में गूंजेगी। और माटीकला प्रदेश की नई पहचान गढ़ेगी।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशBJP
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत