लखनऊ: रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने वाराणसी में गंगा आरती में भाग लिया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरती में हिस्सा लेते इन्हें देखा गया है। बता दें कि आरती एक पारंपरिक हिंदू प्रार्थना समारोह जो हर शाम को की जाती है और यह यहां दशाश्वमेध घाट पर होती है।
आरती में हिस्सा लेने आए विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने घाट पर बैठकर आरती देखी और इसके बाद मीडिया से बात की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि गंगा आरती एक "सुंदर" और "आध्यात्मिक" अनुभव था। यही नहीं उन्होंने गंगा को भारत की संस्कृति और विरासत का "जीवित प्रतीक" भी बताया है।
वीडियो में क्या दिखा
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में वाराणसी में गंगा आरती को होते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कई पंडित आरती करते हुए और मंत्र पढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में मंदिर और घाट को भी सजा हुआ देखा गया है। वहां और लोग भी मौजूद है जो इस आरती को देख रहे हैं।
कब से कब तक यहां होगी बैठक
बता दें कि आज से वाराणसी में जी-20 समिट शुरू होने जा रहा है। यूपी में यह समिट 13 जून तक चलेगा। ऐसे में आज यूपी के सीएम जी-20 समिट के मेहमानों के साथ डिनर करेंगे। कल यानी सोमवार को जी-20 समिट के मेहमान सारनाथ घूमने जाएंगे और वहां पर विकास को लेकर एक बैठक होगी।
ऐसे में इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर ही करेंगे। बता दें कि जी-20 समिट को देखते हुए वाराणसी को पूरा सजाया गया है और यहां पर आने वाले मेहमानों की खतिरदारी का भी ख्याल रखा गया है।