विरासत से आम लोगों को रूबरू कराएगा नया ऐप ‘सफरनामा’

By भाषा | Published: September 16, 2019 01:11 PM2019-09-16T13:11:50+5:302019-09-16T13:11:50+5:30

Safarnama App Launched to let people engage with Delhi heritage on the go | विरासत से आम लोगों को रूबरू कराएगा नया ऐप ‘सफरनामा’

Safarnama App Launched

दिल्ली की वास्तुकला की विरासत और गुजरे जमाने की भूली-बिसरी कहानियों से डिजिटल तरीके से आम लोगों को वाकिफ कराने के लिए मंगलवार को एक एप पेश किये जाने की तैयारी है। परियोजना की प्रमुख अन्वेषक देबोराह सुत्तन ने कहा कि सफरनामा नाम के एप में भारत और विदेश से “प्रचुर सामग्री” को शामिल किया गया है।

सुत्तन ने पीटीआई-भाषा को बताया, “इस एप की परियोजना की परिकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक में करीब दो साल का वक्त लगा और यह एप फोन की जीपीएस लोकेशन का इस्तेमाल कर आसपास की विरासत इमारतों को लक्षित करता है और जब आप उनके करीब होते हैं तब एक छोटा नोटिफिकेशन आता है।”

उन्होंने कहा कि ऐसे एप को बनाने का उद्देश्य लोगों को दैनिक आधार पर सफर के दौरान इतिहास और विरासत के साथ जोड़ना है। एंड्रायड आधारित यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

Web Title: Safarnama App Launched to let people engage with Delhi heritage on the go

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे