गर्मियों की छुट्टियों को बनाएं यादगार, IRCTC लाया 5 दिन/4 रातों का सस्ता 'अंडमान निकोबार टूर पैकेज', ऐसे करें बुकिंग

By उस्मान | Published: May 22, 2019 04:59 PM2019-05-22T16:59:04+5:302019-05-22T16:59:04+5:30

IRCTC tour packages 2019: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप देश से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आपके लिए यह टूर पैकेज परफेक्ट है.

irctc tour packages 2019: Andaman And Nicobar Islands tour package Details, cost, price, Booking, flight, foods, site scene | गर्मियों की छुट्टियों को बनाएं यादगार, IRCTC लाया 5 दिन/4 रातों का सस्ता 'अंडमान निकोबार टूर पैकेज', ऐसे करें बुकिंग

फोटो- पिक्साबे

गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप देश से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ऐसे पर्यटकों के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज 22,299 रुपये से शुरू है। इस पैकेज को लेने के लिए आप आईआरसीटीसी आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। 

चार रात और पांच दिन का यह टूर 10 अगस्त, 2019 को कोलकाता से शुरू होगा जिसमें पोर्ट ब्लेयर और हैवलॉक द्वीप जैसे स्थलों की सैर कराई जाएगी। इसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से अना-जाना होगा।   

आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार द्वीप पैकेज (IRCTC Andaman and Nicobar Islands tour package)

पैकेज का नाम-  अंडमान डिलाइट एक्स कोलकाता
डेस्टिनेशन कवर्ड-  पोर्ट ब्लेयर हैवलॉक
ट्रेवलिंग मोड- फ्लाइट, कोलकाता- पोर्ट ब्लेयर-कोलकाता
क्लास- स्टैंडर्ड
टूर डेट- 10 अगस्त, 2019
ड्यूरेशन-  04 रात / 05 दिन

आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार द्वीप पैकेज की कीमत (IRCTC Tourism's Andaman and Nicobar Islands tour package cost)

IRCTC के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप पैकेज की कीमत अलग-अलग है। अगर आप एक साथ तीन लोग सफर कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 22,299 रुपये चुकाने होंगे।
- दो लोगों को प्रति वयति 23,099 रुपये
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 22,299 रुपये
- 5 से 11 साल के बच्चे के अलग से बिस्तर के लिए 20799 रुपये
- 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बिस्तर के 15,469 रुपये

यात्रा की डेट और जगह

फ्लाइट नंबर 6E-282 कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर 07: 35 बजे
फ्लाइट नंबर 6E-6616 पोर्ट ब्लेयर-कोलकाता 10: 20 बजे

इन बातों का रखें ध्यान

आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार पैकेज में कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर-कोलकाता एयर टिकट, एसी होटल, प्रवेश परमिट शुल्क, नाश्ता और रात का खाना शामिल है। हालाँकि, पर्सनल वस्तुएं जैसे कपड़े धोने, किसी भी तरह की कमरे की सेवाएं, जॉली राइड और स्नॉर्कलिंग शुल्क पैकेज का हिस्सा नहीं हैं।

IRCTC ने कुछ दिनों पहले नैनीताल टूर पैकेज की भी घोषणा की थी, जिसमें मुक्तेश्वर, भीमताल, सतताल आदि जगहों पर घूमने का मौक़ा मिलेगा। इस टूर के लिए IRCTC द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रवाना होगी। ये टूर 5 दिन 4 रातों का होगा।

इस टूर पैकेज के लिए भारतीय रेल द्वारा हर गुरूवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का नंबर है - 15043। ये ट्रेन रात में लखनऊ से चलकर अगली सुबह 8 बजे नैनीताल के काठगोडैम स्टेशन पर उतारेगी। इंडियन रेलवे ने इस टूर पैकेज के लिए 13,050 रिप्ये प्रति व्यक्ति किराया रखा है। 

Web Title: irctc tour packages 2019: Andaman And Nicobar Islands tour package Details, cost, price, Booking, flight, foods, site scene

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे