IRCTC लाया शिरडी-शनि शिंगणापुर धाम पैकेज, 13,000 रूपये से शुरू, जानें पूरी डिटेल

By गुलनीत कौर | Published: June 28, 2019 11:13 AM2019-06-28T11:13:04+5:302019-06-28T11:13:04+5:30

IRCTC द्वारा यह पैकेज जुलाई, अगस्त, सितंबर तीन महीने तक हर गुरूवार को चलाया जाएगा. ट्रेन लखनऊ से रवाना होगी और लखनऊ ही वापसी होगी

IRCTC Shirdi Shani Shingnapur tour package, schedule, train ticket price, hotel booking, train number, trip start end date, per person fare | IRCTC लाया शिरडी-शनि शिंगणापुर धाम पैकेज, 13,000 रूपये से शुरू, जानें पूरी डिटेल

IRCTC लाया शिरडी-शनि शिंगणापुर धाम पैकेज, 13,000 रूपये से शुरू, जानें पूरी डिटेल

अगर लंबे समय से महाराष्ट्र के शिरडी और शनि शिंगणापुर धाम जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन हर बार प्लान बनते बनते रह जाता है तो इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि IRCTC आपके लिए इन दोनों धामों के अलावा भी महाराष्ट्र के कुछ प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सैर कराने का पूरा पैकेज बनाकर लाया है। यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। पैकेज का किराया 13,000 प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। पैकेज के अंतर्गत भारतीय रेल से सफर कराया जाएगा।

IRCTC शिरडी-शनि शिंगणापुर पैकेज (IRCTC Shirdi-Shani Shingnapur Package Details)

- इस पैकेज का नाम है 'शिरडी-त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग-शनि मंदिर'
- यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है
- पैकेज के तहत यात्रियों को शिरडी सानी मंदिर, त्रयंबकेश्वर में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग और शनि धाम 'शनि शिंगणापुर' के दर्शन कराए जाएंगे
- यात्रियों को भारतीय रेल के एसी कोच में ले जाया और वापस लाया जाएगा
- यात्रियों के लिए ट्रेन के 2एसी और 3एसी कोच के दो ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं। चुनाव के अनुसार किराया भी अलग अलग है
- पैकेज में सभी दिन यात्रियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था होगी
- यात्रियों को एसी रूम डाई जाएंगे
- मंदिर जाने और वापस लाने के लिए एसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा

IRCTC शिरडी-शनि शिंगणापुर पैकेज का किराया (IRCTC Shirdi-Shani Shingnapur Package per person fare)

- डीलक्स 2एसी ट्रेन टिकट और डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 15,000 रूपये है
- डीलक्स 2एसी ट्रेन टिकट और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 13,000 रूपये है
- डीलक्स 2एसी ट्रेन टिकट और एक बच्चे का बिना बिस्तर का किराया 9,600 रुपये है
- डीलक्स 3एसी ट्रेन टिकट और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 13,000 रूपये है
- डीलक्स 3एसी ट्रेन टिकट और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 11,000 रूपये है
- डीलक्स 3एसी ट्रेन टिकट और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 7,600 रूपये है

यह भी पढ़ें: IRCTC सस्ते में करा रहा नेपाल की सैर, पैकेज में मिलेगा अंग्रेजी बोलने वाला गाइड, जानें ट्रिप का किराया, सुविधाएं, बुकिंग का तरीका

IRCTC शिरडी-शनि शिंगणापुर पैकेज कब से कब तक (IRCTC Shirdi-Shani Shingnapur Package Dates)

- IRCTC द्वारा यह पैकेज जुलाई, अगस्त, सितंबर तीन महीने तक हर गुरूवार को चलाया जाएगा
- ट्रेन लखनऊ से रवाना होगी और लखनऊ ही वापसी होगी
- जुलाई महीने की तारीख इस प्रकार है - 4, 11, 18, 25
- अगस्त महीने की तारीख इस प्रकार है - 1, 8, 15, 22, 29
- सितंबर महीने की तारीख इस प्रकार है - 5, 12, 19, 26

IRCTC शिरडी-शनि शिंगणापुर पैकेज में ये नहीं मिलेगा (IRCTC Shirdi-Shani Shingnapur Package exclude these)

- जो लोग लखनऊ से ट्रेन लेने के लिए किसी अन्य शहर से सफर कर रहे हैं उन्हें लखनऊ पहुँचने तक का किराया नहीं दिया जाएगा
- यदि कोई हवाई सफर कर रहा है तो हवाई सफर का किराया पैकेज में नहीं जोड़ा जाएगा
- पैकेज में सिर्फ नाश्ता और डिनर मिलने की सुविधा है। लंच और एक्स्ट्रा मील का खर्च IRCTC वारा नहीं उठाया जाएगा
- यात्रियों द्वारा होटल से किसी भी अन्य प्रकार की ली गई सुविधा जैसे कि लांड्री, प्राइवेट कैब, आदि का खर्च यात्री को खुद उठाना होगा

IRCTC शिरडी-शनि शिंगणापुर ट्रेन टाइम (IRCTC Shirdi-Shani Shingnapur Package Train time and number)

- ट्रेन लखनऊ जंक्शन से हर गुरूवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी
- ट्रेन का नाम पुष्पक एक्सप्रेस और नंबर 12533 है

Web Title: IRCTC Shirdi Shani Shingnapur tour package, schedule, train ticket price, hotel booking, train number, trip start end date, per person fare

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे