इस साल न्यू ईयर पर करें भारत के इन 8 बेहतरीन जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 5000 रुपये

By स्वाति सिंह | Published: December 22, 2020 04:49 PM2020-12-22T16:49:46+5:302020-12-22T17:09:45+5:30

आप मात्र 5000 रूपये में देश की 10 सबसे मजेदार  जगहों की सैर कर सकते हैं। यहां पहुँचने के टिकट किराया से लेकर होटल में रहने और खाने-पीने को मिलाकर भी खर्च 5000 से अधिक नहीं आएगा।

Cheap holidays package: travel destinations under 5000 rs, cheap travel fare, best hotels | इस साल न्यू ईयर पर करें भारत के इन 8 बेहतरीन जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 5000 रुपये

यहां पहुँचने के टिकट किराया से लेकर होटल में रहने और खाने-पीने को मिलाकर भी बजट से अधिक नहीं आएगा।

Highlightsभारत में कई सारी जगहें ऐसी हैं, जहां घूमकर आपको आनंद तो आएगा ही साथ ही आपकी जेब पर भी मार नहीं पड़ेगी।छुट्टियाँ मजेदार तब और होती है, जब आप इन्हें खुलकर एन्जॉय करते हैं।मात्र 5000 रूपये में आसानी से परिवार के साथ इन जगहों को घूमा जा सकता है।

अगर आप उन लोगों में से हैं जो हर महीने एक ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं लेकिन कभी वक्त तो कभी पैसों की कमी कारण अपना मन मार लेते हैं तो अब आगे से आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। कम से कम पैसों की कमी के चलते प्लान कैंसिल नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि आप मात्र 5000 रूपये में देश की 10 सबसे मजेदार  जगहों की सैर कर सकते हैं। यहां पहुँचने के टिकट किराया से लेकर होटल में रहने और खाने-पीने को मिलाकर भी खर्च 5000 से अधिक नहीं आएगा। आगे देखें लिस्ट और ट्रिप की पूरी डिटेल:

1) ऋषिकेश

दिल्ली से मात्र 225 किमी की दूरी पर स्थित ऋषिकेश जाने के लिए रोजाना यहाँ से बसें चलती हैं। इनका किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर 1400 रुपये तक जाता है। इतने बजट में वॉल्वो बस भी मिल जाती है। ऋषिकेश में आपको मात्र 150 रुपये में रहने की जगह भी मिल जाएगी। कहीं देखा है इतना सस्ता इंतजाम?

2) कसौली

दिल्ली से कालका के लिए ट्रेन लें और इसके बाद टैक्सी से कसौली पहुंचे। कुल मिलाकर 1500 रूपये प्रति व्यक्ति किराया आएगा। 1000 रुपये में आसानी से एक रात ठहरने के लिए कमरा मिल जाएगा। बाकी बचे पैसों में कसौली के मौसम और खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। 

3) वृन्दावन

कृष्ण की नगरी वृन्दावन में मंदिरों के अलावा और भी कई जगहें हैं देखने को। यहाँ पहुँचने के लिए दिल्ली से कई सारी सस्ती टिकट वाली ट्रेनें चलती हैं और रहने के लिए मात्र 600 रूपये में अच्छा कमरा मिल जाता है।

4) लांसडाउन
भारत का स्विट्ज़रलैंड कहलाने वाला लांसडाउन दिल्ले से करीब 250 किमी की दूरी पर है। दिल्ली से कोटद्वार और फिर वहां से सरकारी बस से 50 किमी की दूरी तय करके लांसडाउन पहुंचें। यात्रा का एक तरफ का किराया 1000 रुपये आएगा। रहने का खर्च 1500 में हो जाएगा।

5) कसोल
भारत के छोटे और प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक कसोल जाने के लिए दिल्ली से कई बसें चलती हैं जिसका किराया 800 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है। यहां रहने के लिए सस्ते कमरे मिल जाते हैं और खाना पीना तो काफी सस्ता है।

6) कन्याकुमारी
अगर आप दक्षिण भारत के त्रिवेन्द्रम में हैं तो यहां से कन्याकुमारी का फासला मात्र  85 किमी है। बस का किराया 250 रुपये और होटल रूम का दाम मात्र 800 रुपये से शुरू हो जाता है। तो बाकी बचे कम से कम 3000 रुपये से आप पूरे ट्रिप का मजा ले सकते हैं। 

7) वाराणसी
वाराणसी के घात और गंगा किनारे की खूबसूरती को निहारने के लिए दिल्ली से मात्र 350 रुपये न्यूनतम बस किराया लगता है। यहां रहने के लिए 200 रुपये में ही कमरा मिल जाता है। हर मोड़ और नुक्कड़ पर सस्ता स्ट्रीट फूड मिलता है जो आपके ट्रिप को मजेदार बनाएगा।

8) मक्लिओडगंज
विशाल पहाड़ों और खूबसूरत वादियों के पली प्रसिद्ध शहर मक्लिओडगंज दिल्ली से काफी करीब है। यहां बस के माध्यम से सस्ते में पहुंच सकते हैं। रहने के लिए 200 से 300 रुपये में कमरा मिल जाता है। यहां का खाना पीना भी सस्ता है। 

Web Title: Cheap holidays package: travel destinations under 5000 rs, cheap travel fare, best hotels

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल