बनारस में साड़ियों के लिए बेस्ट हैं ये दुकानें, कहीं और जाने की भूल ना करें

By मेघना वर्मा | Published: March 5, 2018 03:00 PM2018-03-05T15:00:06+5:302018-03-05T15:00:06+5:30

बनारस के फेमस बाजारों में से एक है विश्वनाथ लेन मार्केट। यहां आपको बेस्ट कलेक्शन मिलेगी।

Best banarasi sarees shop in varanasi | बनारस में साड़ियों के लिए बेस्ट हैं ये दुकानें, कहीं और जाने की भूल ना करें

बनारस में साड़ियों के लिए बेस्ट हैं ये दुकानें, कहीं और जाने की भूल ना करें

बनारस शहर संस्कृति और परम्पराओं का शहर है। अपने घाट और धार्मिक गतिविधियों के अलावा यह शहर साड़ियों के लिए भी बहुत फेमस है। यहां की साड़ियां देश-दुनिया में बनारसी साड़ियों के नाम से प्रसिद्ध हैं। शादी हो या कोई भी घरेलू फंक्शन, महिलाओं की पहली पसंद बनारसी साड़ियां ही होती हैं। बनारस की साड़ियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भी प्रसिद्ध हैं, लेकिन बनारस में भी अगर आप सही मार्केट या सही दुकान पर नहीं गए तो आप अच्छी बनारसी साड़ी खरीदने में चूक जाएंगे। आज हम आपको बनारस के ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध बाजारों और दुकानों के बारे में बताएंगे जहां आपको सबसे सुंदर, सही दाम में बनारसी साड़ियां मिलेंगी।

1. गोदौलिया की मार्केट में हैं बनारसी साड़ियों का खजाना

महेशपुर में स्थित इस मार्केट को शहर के सबसे बड़े कपड़ा बाजार के नाम से जाना जाता है। बनारस रेलवे स्टेशन से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित इस मार्केट में आपको बनारसी साड़ियों की भरमार मिलेगी। गोदौलिया की ये मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए भी बेस्ट मानी जाती है। यहां की किसी भी दुकान में आपको बनारसी साड़ी का बेस्ट कलेक्शन मिलेगा। सिर्फ साड़ी ही नहीं, इस मार्केट में जरी और सिल्क के भी खूबसूरत नमूने देखने को मिलते हैं। 

2. विश्वनाथ लेन में होगी आध्यात्मिक शॉपिंग

बनारस के फेमस बाजारों में से एक है विश्वनाथ लेन मार्केट। यहां ज्यादातर लोग पूजा-पाठ से जुड़ी हुई चीजें खरीदने आते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि इन्हीं दुकानों पर बहुत अच्छे और सस्ते रेट पर साटन और सिल्क की साड़ियां भी मिल जाती हैं। इसके अलावा शौल की भी अच्छी कलेक्शन होती है। 

3. ठठेरी बाजार में मिलती है बनारसी साड़ी

धार्मिक मूर्तियों, भगवान की कॉपर और मेटल से बनी प्रतिमाओं के लिए बनारस का ये ठठेरी बाजार प्रसिद्ध है। इसके अलावा ठठेरी बाजार में ही आपको सिल्क की साड़ियों की सबसे अच्छी रेंज मिलेगी। मीनाकारी डिजाइन से बुनी गयी साडियां भी आप यहां आसानी से खरीद सकते हैं। 

4. 'सुविधा और संतुष्टि' से खरीददारी देगी संतुष्टि

गोदौलिया मार्केट में साड़ी की खरीदादरी कर रहे हों तो यहां की सबसे फेमस दुकान 'सुविधा और संतुष्टि' में जरूर जाएं। यहां आपको ना सिर्फ बनारसी साड़ी का बहुत अच्छा कलेक्शन मिलेगा बल्कि अन्य सभी मटिरियल की साड़ियों का भी बेहतरीन संग्रह देखने को मिलेगा। चार माले की इस दुकान में हर फ्लोर पर अलग-अलग रेंज की साड़ियां मिलेंगी। खास बात ये है की आप तीन सौ से तीन लाख तक की साड़ी यहां से खरीद सकते हैं। साड़ियों से साथ यहां साइड लहंगे, सूट, सूट के कपड़े, दुल्हन के लंहगे, दुपट्टे, स्टोल, शाल और भी बहुत सी चीजे यहां से खरीद सकते हैं। 

5. मेहता इंटरनेशनल सिल्क सेंटर

कैंट में स्थित बनारस की इस पुरानी दुकान में सिल्क का सबसे अच्छा मटिरियल मिलेगा। आप यहां ना सिर्फ साड़ियों को खरीदने के लिए देख सकते हैं बल्कि साड़ियों को बनते हुए या बुनते हुए भी देख सकते हैं।

बनारसी साड़ियों में हलके और भारी दोनों तरह के काम के कलेक्शन यहां मिल जाएंगे। यहां भी साड़ी के अलावा स्टोल, स्कार्फ, वाल हैंगिंग आदि मिल जाएंगे। 

Web Title: Best banarasi sarees shop in varanasi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल