इंडियन वेल्स टेनिस: संघर्षपूर्ण जीत से सेमीफाइनल में पहुंची विश्व नंबर वन सिमोना हालेप

By भाषा | Published: March 15, 2018 12:03 PM2018-03-15T12:03:11+5:302018-03-15T12:03:11+5:30

रोमानिया की 26 वर्षीय हालेप का इस सत्र का रिकार्ड अब 18-1 हो गया है और उनकी निगाह 2018 में दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीतने पर है।

World number one Simona Halep rolls into semi finals of Indian wales | इंडियन वेल्स टेनिस: संघर्षपूर्ण जीत से सेमीफाइनल में पहुंची विश्व नंबर वन सिमोना हालेप

World number one Simona Halep rolls into semi finals of Indian wales

इंडियन वेल्स (अमेरिका), 15 मार्च। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिच के खिलाफ तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7 (5/7), 6-3 से जीत दर्ज करके डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। रोमानिया की 26 वर्षीय हालेप का इस सत्र का रिकार्ड अब 18-1 हो गया है और उनकी निगाह 2018 में दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीतने पर है। 

सेमीफाइनल में हालेप का सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 6-2, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।

हालेप ने विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर बने रहना भी सुनिश्चित कर लिया है क्योंकि विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी कारोलिना वोजनियाकी मंगलवार को ही हारकर बाहर हो गयी थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: World number one Simona Halep rolls into semi finals of Indian wales

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे