US Open: राफेल नडाल दूसरे दौर में पहुंचे, टॉप-10 में शामिल चार खिलाड़ी हारे

By भाषा | Published: August 28, 2019 12:45 PM2019-08-28T12:45:18+5:302019-08-28T12:45:18+5:30

Rafael Nadal: स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल दमदार जीत के साथ यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, टॉप-10 में शामिल चार खिलाड़ी हारे

US Open 2019: Rafael Nadal reaches into second round, Dominic Thiem, Stefanos Tsitsipas loses | US Open: राफेल नडाल दूसरे दौर में पहुंचे, टॉप-10 में शामिल चार खिलाड़ी हारे

यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

न्यूयॉर्क, 28 अगस्त: राफेल नडाल ने जॉन मिलमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे अमेरिकी ओपन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन पुरुष एकल के पहले दौर में कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल चार खिलाड़ियों डोमिनिक थिएम, स्टीफानोस सिटसिपास, केरेन खचानोव और रॉबर्टो बतिस्ता आगुत को मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा, जिससे नडाल का फाइनल तक का सफर कुछ आसान होता दिख रहा है।

स्पेन के दूसरे वरीय और 2010, 2013 तथा 2017 के चैंपियन नडाल ने लगभग दो घंटे में ऑस्ट्रेलिया के दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी मिलमैन को 6-3 6-2 6-2 से हराया। दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता थिएम को हालांकि इटली के थामस फाबियानों के हाथों 6-4 3-6 6-3 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।

थिएम इससे पूर्व विंबलडन के भी पहले दौर में बाहर हो गए थे। सिटसिपास को चार घंटे चले कड़े मुकाबले में आंद्रे रूबलेव के खिलाफ 6-4 6-7 (5/7) 7-6 (9/7) 7-5 से हार झेलनी पड़ी। वह मैच के दौरान पैर की जकड़न से परेशान रहे और उन्होंने अंपायर पर पक्षपात का आरोप भी लगाया।

पेनल्टी लगने के बाद स्टिपास चेयर अंपायर से उलझे

लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करने वाले स्टिपास को अंतिम सेट में समय से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए एक अंक की पेनल्टी का सामना करना पड़ा था। स्टिपास ने इसके बाद फ्रांस के चेयर अंपायर डेमियन डुमुसोइस को मैच के दौरान कहा कि ‘तुम सब अजीब हो’।

रूस के नौवें वरीय खचानोव को कनाडा के वासेक पासपिसिल के खिलाफ 6-4, 5-7, 5-7, 6-4, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि स्पेन के 10वें वरीय आगुत को कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ पांच सेट में 6-3, 1-6, 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हालांकि पांच सेट में मालदोवा के राडू एल्बट को 6-1 6-3 3-6 4-6 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। पूर्व चैंपियन मारिन सिलिच ने स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। महिला एकल में गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने दुनिया की 84वें नंबर की रूस की अन्ना ब्लिंकोवा को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-4 6-7 (5/7) 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पिछले दो साल से अमेरिकी ओपन के पहले दौर में शिकस्त झेलने वाली विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने अमेरिका की निकोल गिब्स को पहले दौर में 6-3 3-6 6-2 से हराया। विंबलडन में शानदार प्रदर्शन करने वाली 15 साल की कोको गाफ ने अमेरिकी ओपन में पदार्पण करते हुए तीन सेट में अनास्तासिया पोतापोवा को शिकस्त दी। एएफपी सुधीर सुधीर

Web Title: US Open 2019: Rafael Nadal reaches into second round, Dominic Thiem, Stefanos Tsitsipas loses

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे