रोजर फेडरर ने फिर किया कमाल, 36 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर वन बनकर रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 17, 2018 10:46 AM2018-02-17T10:46:54+5:302018-02-17T10:47:59+5:30

स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 36 साल की उम्र में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनकर रचा इतिहास

Roger Federer becomes oldest man to claim the world number one spot | रोजर फेडरर ने फिर किया कमाल, 36 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर वन बनकर रचा इतिहास

रोजर फेडरर

स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर शुक्रवार को दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले टेनिस इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर शुक्रवार को रोटरेडम ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। 36 वर्षीय फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल में पहले सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए नीदरलैंड्स के रॉबिन हास को 4-6, 6-1, 6-1 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

36 साल की उम्र में दुनिया का नंबर वन खिलाड़ी बनते हुए फेडरर ने अमेरिकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ा, जो 33 साल और 131 दिन की उम्र में 2003 में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे। इन दोनों के अलावा राफेल नडाल फरवरी 2018 में 31 साल और जिमी कोनर्स जुलाई 1983 में 30 साल की उम्र में वर्ल्ड नंबर एक बने थे।

अपनी इस उपलब्धि से खुश फेडरर ने कहा, 'ये क्या शानदार दौर रहा है, फिर से नंबर वन बनाने का मेरे लिए बहुत महत्व है। ये बहुत ही खास है, मैं बहुत खुश हूं। मैंने सोचा नहीं था कि मैं फिर से नंबर वन बन पाऊंगा, ये मेरे करियर में एक महत्वपूर्ण दौर है।'

14 साल पहले पहली बार नंबर वन बने थे फेडरर

रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड नंबर वन फरवरी 2004 में बने थे और इसके बाद वह लगातार 237 हफ्तों तक, अगस्त 2008 तक शीर्ष पर रहे थे। इसके बाद फेडरर दूसरी बार जुलाई 2009 से लेकर जून 2010 तक, 48 हफ्तों तक दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे थे। फेडरर तीसरी बार जुलाई 2012 से नंवबर 2012 तक, 17 हफ्तों तक दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रहे थे। अब फेडरर चौथी बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक फेडरर कुल 352 हफ्तों तक दुनिया  के शीर्ष खिलाड़ी रहे हैं। 

Web Title: Roger Federer becomes oldest man to claim the world number one spot

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे