गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर हालेप तीसरी बार इटालियन ओपन के फाइनल में

By भाषा | Published: September 20, 2020 10:39 PM2020-09-20T22:39:00+5:302020-09-20T22:39:00+5:30

मुगुरूजा अपनी सर्विस के दौरान जूझती नजर आयीं जिससे अंतिम दो प्वाइंट में डबल फाल्ट कर बैठीं...

Pliskova serves up second straight Rome final, Halep rematch | गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर हालेप तीसरी बार इटालियन ओपन के फाइनल में

गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर हालेप तीसरी बार इटालियन ओपन के फाइनल में

रोम में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में जुटीं शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने रविवार को गार्बाइन मुगुरूजा को हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। हालेप ने दो घंटे 16 मिनट तक चले सेमीफाइनल में मुगुरूजा को 6-3, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी।

हालेप 2017 और 2018 के भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन एलिना स्वितोलिना से हार गयी थीं। अब सोमवार को उनका सामना कैरोलिना प्लिस्कोवा और मार्केटा वोंद्रोयूसोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

टेनिस बहाल होने के बाद हालेप का जीत का रिकॉर्ड 9-0 है। कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद पिछले महीने प्राग में टेनिस बहाल हुआ जिसमें इस रोमानियाई खिलाड़ी ने खिताब जीता। वह यात्रा और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण अमेरिकी ओपन में नहीं खेली थीं।

Web Title: Pliskova serves up second straight Rome final, Halep rematch

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे