कोरोना संकट के बीच युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर फ्रांस में नया टेनिस टूर्नामेंट शुरू

By भाषा | Published: June 8, 2020 02:19 PM2020-06-08T14:19:27+5:302020-06-08T14:19:27+5:30

New tennis tournament: ऐसे समय में जब कोरोना संकट को देखते हुए यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन को लेकर अनिश्चितता के बीच फ्रांस में एक नया टेनिस टूर्नामेंट खेला जाएगा

New tennis tournament starting in France takes aim at younger audience amid coronavirus outbreak | कोरोना संकट के बीच युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर फ्रांस में नया टेनिस टूर्नामेंट शुरू

कोरोना संकट के बीच एक नया टेनिस टूर्नामेंट फ्रांस में शुरू होने जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदक्षिण फ्रांस में शनिवार से एक नया टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी पांच सप्ताह तक सप्ताहांत में राउंड रोबिन आधार पर मैच खेलेंगे

पेरिस: ऐसे समय में जबकि यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है तब दक्षिण फ्रांस में शनिवार से एक नये टेनिस टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जिसमें शीर्ष दस में शामिल चार खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का नाम अल्टीमेट टेनिस शोडाउन (यूटीएस) है जिसमें स्टेफेनोस सिटिसिपास और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मैटियो बेरेटिनी भी हिस्सा लेंगे।

इसके सह संस्थापक पैट्रिक मोरातोग्लो का मानना है कि इससे युवा दर्शकों को खिलाड़ियों को भावनाओं को समझने का मौका मिलेगा जिससे टेनिस के प्रति लोगों को नजरिया बदल सकता है।

फ्रांस में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में पांच सप्ताहांत में होंगे राउंड रोबिन मैच

मोरातोग्लो ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि प्रशंसकों को खिलाड़ियों की भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने से फायदा मिले विशेषकर कोर्ट में जहां आचार संहिता इसमें सबसे बड़ी बाधा रहती है।''

आयोजकों के अनुसार इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी पांच सप्ताह तक सप्ताहांत में राउंड रोबिन आधार पर मैच खेलेंगे। मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसके लिये खिलाड़ियों की बातचीत और प्रतिक्रिया को जानने के लिये कोर्ट के हर क्षेत्र में कई स्क्रीन, कैमरा और स्पीकर लगाये जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे दर्शकों को खेल के हर पहलू से जुड़ने का मौका मिलेगा। ’’ सेरेना विलियम्स जैसी खिलाड़ी के कोच रह चुके मोरातोग्लो ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलेक्सी पोपिरिन के साथ मिलकर यूटीएस की स्थापना की है। पोपिरिन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। यूटीएस ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अपने प्रशंसकों से भी बातचीत करेंगे तथा उनके और कोचों के बीच होने वाली बातचीत को भी साझा करेंगे। ’’ 

Web Title: New tennis tournament starting in France takes aim at younger audience amid coronavirus outbreak

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे