French Open 2019: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच की शानदार शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंचे

By भाषा | Published: May 28, 2019 09:17 AM2019-05-28T09:17:07+5:302019-05-28T09:17:07+5:30

French Open 2019: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने अपने-अपने पहले दौर के मैच जीतते हुए फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है

French Open 2019: Rafael Nadal and Novak Djokovic enter into second round | French Open 2019: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच की शानदार शुरुआत, दूसरे दौर में पहुंचे

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

पेरिस, 28 मई: मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 12वें फ्रेंच ओपन खिताब के लिये सोमवार को यहां जोरदार आगाज किया जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी रोलां गैरां पर पहले दौर में आसान जीत दर्ज की। सत्रह बार के चैंपियन नडाल ने फिर से तैयार किये फिलिप चैटरियर कोर्ट में पहले दौर में जर्मनी के क्वॉलिफायर यानिक हाफमैन को आसानी से 6-2, 6-1, 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला एक अन्य जर्मन क्वॉलिफायर और विश्व में 114वें नंबर के यानिक माडेन से होगा।

नडाल को इससे पहले क्लेकोर्ट सत्र में लगातार तीन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इटालियन ओपन में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता। फ्रेंच ओपन में अब उनका रिकार्ड 87-2 हो गया है। उन्होंने जीत के बाद कहा, 'यहां खेलना हमेशा शानदार होता है। नया चैटरियर कोर्ट बहुत अच्छा है। मैंने रोम में अच्छा टूर्नामेंट खेला जो कि मेरे मनोबल के लिये बहुत जरूरी था। अब आगे देखते हैं।' 

नोवाक जोकोविच ने पोलिश खिलाड़ी को दी मात

जोकोविच लगातार दूसरी बार एक समय में चारों ग्रैंडस्लैम जीतने की कवायद में लगे हैं। उन्होंने पोलैंड के युवा खिलाड़ी हुबर्ट हरकाज को 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन से होगा। इससे पहले महिला वर्ग में डेनमार्क की कारोलिन वोजनियाकी को पहले दौर में रूस की विश्व में 68वें नंबर के वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने 0-6, 6-3, 6-3 से हराया।

नोवाक जोकोविच ने हुबर्ट हरकाज को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया
नोवाक जोकोविच ने हुबर्ट हरकाज को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया

एक अन्य मैच में नीदरलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स ने फ्रांस की पाउलिन पारमेंटियर को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की आठवीं वरीय एशलीग बार्टी ने अमेरिका की जेसिका पेगुलाको 6-3, 6-3 से जबकि ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने जर्मन एंटोनिया लोटनर को 6-4, 6-4 से हराया। यह कोंटा की रोलां गैरां में पहली जीत है।

पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के 21वें वरीय अलेक्स डि मिनौर ने अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को 6-1, 6-4, 6-4 से पराजित किया लेकिन जार्जिया के 15वीं वरीयता प्राप्त निकोलोज बासिलशविली पहले दौर में हार गये। उन्हें अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो लोंडेरो ने 6-4, 6-1, 6-3 से हराया। रूस के 12वें वरीय दानिल मेदवेदेव भी टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट के खिलाफ वह पहले दो सेट में जीत का फायदा नहीं उठा पाये। हरबर्ट ने यह मैच 4-6, 4-6, 6-3, 6-2, 7-5 से जीता।

Web Title: French Open 2019: Rafael Nadal and Novak Djokovic enter into second round

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे