फ्रेंच ओपन: क्वॉर्टर फाइनल में हारे जोकोविच, इटली के खिलाड़ी ने 40 साल बाद बनाया 'अनोखा रिकॉर्ड'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2018 11:18 AM2018-06-06T11:18:08+5:302018-06-06T11:18:08+5:30

French Open 2018: इटली के मार्को चेचिनताओ ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हरा बनाया रिकॉर्ड

French Open 2018: Marco Cecchinato defeat Novak Djokovic to reach semi finals | फ्रेंच ओपन: क्वॉर्टर फाइनल में हारे जोकोविच, इटली के खिलाड़ी ने 40 साल बाद बनाया 'अनोखा रिकॉर्ड'

मार्को चेचिनताओ ने नोवाक जोकोविच को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

पेरिस, 06 जून: दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी इटली के मार्को चेचिनताओ ने 12 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन क्वॉर्टर फाइनल में हराते हुए एक बड़ा उलटफेकर किया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में चेचिनताओ ने जोकोविच को 6-3, 7-6 (7/4), 1-6, 7-6 (13/11) से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

इस जीत के साथ ही चेचिनताओ पिछले 40 सालों में किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। सेमीफाइनल में चेचिनताओ का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की सातवीं वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम से होगा। 

जोकोविच के खिलाफ चार सेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत के साथ ही चेचिनताओ 1999 में 100वीं रैंक वाले आंद्रे मेदवेदेव के बाद फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2018: नडाल अपने 11वें खिताब के और करीब, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे)

इस हार के बाद नोवाक जोकोविच ने विंबलडन ने खेलने के संकेत दिए। जोकोविच ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं ग्रास पर खेलूंगा या नहीं।' जोकोविच तीन बार विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं। 

वहीं ये जीत चेचिनताओ के बड़ी कामयाबी है जिन पर दो साल पहले मैच फिक्सिंग आरोपों की वजह से करियर खत्म होने का संकट मंडरा रहा था। उन्होंने जीत के बाद कहा, 'शायद मैं सो रहा हूं। ये शानदार है। मेरे लिए ये अविश्वसनीय है। नोवाक जोकोविच को रोला गैरा पर क्वॉर्टर फाइनल में हराना अविश्वसनीय है।' (पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2018: शारापोवा के खिलाफ मैच से पहले सेरेना विलियम्स ने नाम वापस लिया)

Web Title: French Open 2018: Marco Cecchinato defeat Novak Djokovic to reach semi finals

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे