ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020: प्राइज मनी में बंपर इजाफा, अब जीतने वाले को मिलेंगे 350 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: December 24, 2019 03:00 PM2019-12-24T15:00:09+5:302019-12-24T15:00:09+5:30

Australian Open 2020: prize money: ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 की पुरस्कार राशि में 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे सात करोड़ दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया गया है

Australian Open 2020: prize money jumps to 71 million Australian dollars | ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020: प्राइज मनी में बंपर इजाफा, अब जीतने वाले को मिलेंगे 350 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 की इनामी राशि में हुई बढ़ोतरी

Highlightsऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 की पुरस्कार राशि में 13.6 फीसदी की बढ़ोतरीपिछले पांच वर्षों में पुरस्कार राशि में 61.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम की पुरस्कार राशि में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और अब इसकी कुल इनामी राशि सात करोड़ दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (चार करोड़ 91 लाख अमेरिकी डॉलर, लगभग तीन अरब 50 करोड़ रुपये) कर दी गई है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष और महिला एकल विजेता को समान 41 लाख 20 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की इनामी राशि मिलेगी जो कि पिछले साल की राशि से थोड़ा अधिक है। लेकिन शुरुआती दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को अधिक फायदा होगा।

पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 90 हजार ऑस्ट्रेलियाई ओपन 

पहले दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ी को 90 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की धनराशि मिलेगी जो कि पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। दूसरे दौर में हारने वाले खिलाड़ी को पिछले साल की तुलना में 21.9 प्रतिशत अधिक यानि एक लाख 28 हजार डॉलर की राशि मिलेगी। टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि फाइनलिस्ट को छोड़कर प्रत्येक अगले दौर की इनामी राशि में दस से अधिक प्रतिशत का बढ़ावा किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल भी हमने हर साल की तरह पुरस्कार राशि में प्रत्येक दौर के हिसाब से बढ़ोतरी की तथा हमने एकल और युगल में शुरुआती दौर में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को भी अच्छी धनराशि से पुरस्कृत करने का फैसला किया है।’’

टिले ने कहा, ‘‘हम खेल के प्रत्येक स्तर पर पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने में विश्वास रखते हैं। हम खेल में व्यवहारिक करियर के लिये मार्ग प्रशस्त करने और खिलाड़ियों को अधिक कमाई करने में मदद करने के लिये खेल समूह के साथ काम करना जारी रखेंगे। ’’

पिछले पांच वर्षों में पुरस्कार राशि में 61.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अन्य ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भी ऐसा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा। 

 

Web Title: Australian Open 2020: prize money jumps to 71 million Australian dollars

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे