AUS Open: फेडरर को गार्ड ने गेट के बाहर रोका, 'आई कार्ड' आने तक करना पड़ा इंतजार, वीडियो वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 19, 2019 04:12 PM2019-01-19T16:12:31+5:302019-01-19T16:15:31+5:30

Roger Federer: 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी, लेकिन फेडरर ने पेश किया शानदार उदाहरण

Australian Open 2019: Roger Federer denied entry to locker room after he forgot his accreditation | AUS Open: फेडरर को गार्ड ने गेट के बाहर रोका, 'आई कार्ड' आने तक करना पड़ा इंतजार, वीडियो वायरल

रोजर फेडरर को गार्ड ने आईडी कार्ड के बिना चेंज रूम में जाने से रोका (Twitter)

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब साल के पहले ग्रैंड स्लैम के दौरान उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि अपना पहचान पत्र (एक्रिडिएशन कार्ड) साथ लाना भूल गए थे। 

एक गार्ड द्वारा पुरुषों के चेंज रूम में जाने से रोकने पर 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को ये साबित करने के लिए कि वहां खड़ा इंसान 'रोजर फेडरर' ही है, को साबित करने के लिए गेट के बाहर अपने सपोर्ट स्टाफ द्वारा उनका ऐक्रिडिएशन कार्ड लाने तक इंतजार करना पड़ा।  

अपनी विनम्रता के लिए चर्चित 37 वर्षीय रोजर फेडरर, चेंज रूम के बाहर रोके जाने के बाद चुपचाप गेट के बाहर खड़े रहे और अपने टीम के एक खिलाड़ी द्वारा उनका पहचान पत्र लेकर आने का इंतजार करते रहे। फेडरर के फ्रेंच कोच इवान लुजबिसिस जो उनके पीछे आ  रहे थे, ने अपना और फेडरर का आईडी कार्ड दिखाया, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यहां तक कि रोजर फेडरर को भी उनके प्रमाणन की जरूरत होती है।'


इस वीडियो में दिखाया गया है कि गार्ड फेडरर को इशारा करता है कि उनके पास ऑस्ट्रेलियन ओपन का ऐक्रिडिएशन पास नहीं हैं। 

नियमों के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और मीडिया के सदस्यों के लिए फोटो आईडी कार्ड अपने साथ ले जाना अनिवार्य होता है, जिसमें उनकी तस्वीर, भूमिका से लेकर उनके बारे में बुनियादी जानकारी होती है।  

ये पहली बार नहीं है जब किसी ग्रैंड स्लैम में ये घटना हुई है। इससे पहले मारिया शारापोव को भी आईडी कार्ड के बारे में पूछते हुए कॉरिडोर में रोका गया था, हालांकि उन्होंने अपना आई कार्ड बैग से निकालकर दिखा दिया था।

फेडरर रॉड लेवर एरीना में अंतिम-16 के मैच में स्टीफांसों सितसिपास के साथ खेलेंगे। इससे पहले ये दोनों सीजन की शुरुआत में होपमैन कप में खेल चुके हैं, लेकिन टूर लेवल के मैच में अब तक दोनों का सामना नहीं हुआ है।

Web Title: Australian Open 2019: Roger Federer denied entry to locker room after he forgot his accreditation

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे