Movie Gold World TV Premiere: अक्षय कुमार के सुपरहिट मूवी 'गोल्ड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 28 अक्टूबर रात 8 बजे

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 16, 2018 10:33 AM2018-10-16T10:33:09+5:302018-10-16T10:33:09+5:30

Movie Gold World Television Premiere (मूवी गोल्ड वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी गोल्ड वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर): अक्षय कुमार और मौनी रॉय अभिनीत मूवी Gold : The Dream That United Our Nation का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 अक्टूबर रात 8 बजे आप देख सकते हैं अपने टीवी पर.

Watch Movie Gold World TV Premiere on Zee Cinema on 28th October Starring Akshay Kumar, Mouni Roy | Movie Gold World TV Premiere: अक्षय कुमार के सुपरहिट मूवी 'गोल्ड' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देखिये 28 अक्टूबर रात 8 बजे

Movie Gold World TV Premiere | मूवी गोल्ड वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | Movie Gold World Television Premiere | मूवी गोल्ड वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई, 16 अक्टूबर: रीमा कागती निर्देशित और अक्षय कुमार - मौनी रॉय अभिनीत मूवी 'Gold : The Dream That United Our Nation' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर रविवार 28 अक्टूबर रात 8 बजे जी सिनेमा पर प्रसारित होगा।

कहानी- फिल्म की कहानी शुरू होती है बर्लिन ओलिंपिक (1936) से जहां ब्रिटिश इंडिया और जर्मनी हॉकी मैच खेलती है। टीम के साथ जूनियर मैनेजर के तौर पर तपन दास (अक्षय कुमार) होते हैं और टीम के कप्तान सम्राट (कुणाल कपूर) और इम्तियाज (विनीत कुमार सिंह )। जिनके शानदार गोल के बदौलत भारतीय टीम जर्मनी को धूल चटाती है और जीत हासिल कर लेती है। लेकिन जीत के बावजूद भी भारतीय टीम खुश नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रिटिश इंडिया का झंडा फहराया जाता है। सभी का सिर्फ एक ही सपना है कि वह आजाद भारत के लिए गोल्ड लाए। इस बीच वर्ल्ड वार शुरू होता है और युद्ध ख़त्म होते ही भारत को आजादी की खुशखबरी मिल जाती है। फिर शुरू होता है देश के पहले गोल्ड के सपने को पूरा करने का जद्दोजहद जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी तपन दास यानी अक्षय कुमार लेता है। देश को पहले गोल्ड दिलाने के लिए वह देश के हर कौने में जाकर बेस्ट हॉकी प्लेयर्स को सलेक्ट करता है लेकिन तपन की मेहनत उस समय बेकार हो जाती है जब भारत का बंटवारा हो जाता है। तपन की पूरी टीम टूट जाती है। सभी खिलाड़ी अलग हो जाते हैं। लेकिन क्या तपन दोबारा फिर से टीम बना पाएगा? 200 साल की गुलामी का बदला भारतीय टीम कैसे लेगी? फिल्म की पूरी कहानी आजाद भारत के पहले गोल्ड की है। जिसे जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

डायरेक्शन- रीमा कागती की 'गोल्ड' की कहानी काफी दमदार है। जो आजादी के दौर और आजादी के बाद की कहानी को दिखाती है। डायलॉग्स और फिल्म के लोकेशन इसे एक अच्छी फिल्म बनाती है। फिल्म के ऐसे कई सीन हैं जो आपको काफी इमोशनल कर देंगे। लेकिन सेकंड हॉफ थोड़ा कम जरुर किया जा सकता था।

एक्टिंग- इस पूरी फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार छाए रहते हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग कमाल की है। वहीं मौनी रॉय एक बंगाली पत्नी के किरदार को बखूबी निभाया है जो अपने पति को डांटती रहती हैं। वहीं कुणाल कपूर, अमित शाद और मुक्काबाज़ फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह ने लाजवाब अभिनय किया है और सनी कौशल पंजाबी किरदार में बिल्कुल फिट नजर आते हैं। 

देखिये वीडियो -

English summary :
Movie Gold World TV Premiere (Movie Gold World Television Premiere): Watch Movie Gold World TV Premiere on Zee Cinema on 28th October Starring Akshay Kumar, Mouni Roy and directed by Reema Kagti


Web Title: Watch Movie Gold World TV Premiere on Zee Cinema on 28th October Starring Akshay Kumar, Mouni Roy

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे