'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसटी/एससी एक्ट के तहत हुई शिकायत

By दीप्ती कुमारी | Published: May 14, 2021 08:16 AM2021-05-14T08:16:53+5:302021-05-14T08:16:53+5:30

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबती जी यानी मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी में एफआईआर दर्ज हुई है । मुनमुन के खिलाफ यह मामला किसी जाति विशेष के बारे में टिप्पणी करने पर किया गया है । हालांकि इसके लिए बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी ।

taarak mehta ka ooltah chashmah actor munmun dutta booked under the sc st act for using castiest slur for a particular community | 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसटी/एससी एक्ट के तहत हुई शिकायत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआई दर्जमुनमुन के खिलाफ एसटी/ एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें अग्रिम बेल का प्रावधान नहीं है मुनमुन के खिलाफ नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने FIR कराई

मुंबई : टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबती जी यानी मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी में एफआईआर दर्ज हुई है । मुनमुन के खिलाफ यह मामला एसटी / एससी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है । एक्ट्रेस पर ये एफआईआर हाल ही में एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी करने को लेकर की गई है ।

अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने कराया है। आपको बताते दें कि जिन धाराओं में मुनमुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है , वह सभी धाराएं गैर जमानती हैं और इन धाराओं में अग्रिम जमानत भी नहीं मिलती है ।  

क्या है पूरा मामला 

दरअसल हाल ही में मुनमुन ने अपने एक मेकअप वीडियो में कहा था कि मैं अच्छी दिखना चाहती हूं न कि किसी 'जाति विशेष' की तरह बुरी दिखना चाहती हूं  । मुनमुन ने अपने वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी , जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया । इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गलत माना और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।   

 मुनमुन दत्ता को मांगनी पड़ी थी माफी 

मामले के तूल पकड़ने पर मुनमुन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी । उन्होंने एक नोट में लिखा था,  'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए । एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है । यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था । भाषा की सीमित जानकारी के कारण मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी ।'

 अपनी पोस्ट में मुनमुन ने आगे लिखा था , ' एक बार जब मुझे इस शब्द का मतलब पता चला तो मैंने तुरंत उस भाग को डिलीट कर दिया । मेरे मन में हर जाति, पंथ या लिंग के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके योगदान को मैं स्वीकार करती हूं । मैं पूरी ईमानदारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं , जो शब्दों के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है ।'

Web Title: taarak mehta ka ooltah chashmah actor munmun dutta booked under the sc st act for using castiest slur for a particular community

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे