क्या पूनम पांडे की मौत की खबर है झूठी? न डेड बॉडी दिखी, न घरवाले आए सामने, मीडिया में चल रही हैं कईं थ्योरी

By रुस्तम राणा | Published: February 2, 2024 11:09 PM2024-02-02T23:09:13+5:302024-02-02T23:22:08+5:30

मीडिया में अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर को झूठा भी बताया जा रहा है। इसके अलावा उनकी मौत की वजह भी कैंसर नहीं बल्कि ड्रग्स की ओवर डोज लेना भी बताया जा रहा है।

Is the news of Poonam Pandey's death false? There are many theories going on ranging from being alive to other reasons for death | क्या पूनम पांडे की मौत की खबर है झूठी? न डेड बॉडी दिखी, न घरवाले आए सामने, मीडिया में चल रही हैं कईं थ्योरी

क्या पूनम पांडे की मौत की खबर है झूठी? न डेड बॉडी दिखी, न घरवाले आए सामने, मीडिया में चल रही हैं कईं थ्योरी

Highlightsमीडिया में अभिनेत्री की अचानक मौत की खबर को झूठा भी बताया जा रहा हैअभिनेत्री की मौत की वजह भी कैंसर नहीं बल्कि ड्रग्स की ओवर डोज लेना भी बताया जा रहा हैखबर तो यह भी है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है

Poonam Pandey Death News: 'लॉक अप' फेम पूनम पांडे की मौत की खबर को लेकर उनके फैंस सदमे में हैं। शुक्रवार को उनकी टीम की ओर से अभिनेत्री की मौत की खबर की पुष्टि की गई। वजह बताई गई सर्वाइकल कैंसर। हालांकि जब यह खबर मीडिया में आई तो हर कोई हैरान हुआ कि दो दिन पहले तक जो शख्स अच्छा खासा था उसकी मौत अचानक कैसे हो सकती है। इस बीच कई लोगों की उनकी मौत की खबर भी झूठी लग रही है। 

मीडिया में अभिनेत्री की अचानक मौत की खबर को झूठा भी बताया जा रहा है। इसके अलावा उनकी मौत की वजह भी कैंसर नहीं बल्कि ड्रग्स की ओवर डोज लेना भी बताया जा रहा है। टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। इस सूत्र के अनुसार ड्रग्स ओवरडोज से उनकी जान गई है। 

हैरान करने वाली बात यह है कि अभिनेत्री की मौत की खबर के अब तक काफी घंटे बीत चुके हैं। लेकिन न तो कहीं उसकी डेड बॉडी दिखी है न ही उसके परिजनों की ओर से कुछ इस बारे में कहा गया है। यहां तक, इन सबके अलावा, खबर तो यह भी सामने आ रही है कि उनकी मां का फोन भी बंद है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। लोखंडवाला के जिस इलाके में एक्ट्रेस रहती थीं, उस बिल्डिंग के पार्क में कोई भी उनके निधन से जुड़े सवालों का जवाब देने को तैयार नहीं है। 

शुक्रवार 2 फरवरी 2024 की सुबह 32 साल के पूनम पांडे की मौत की खबर उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई। पोस्ट में लिखा गया: “यह सुबह हमारे लिए दुखदायी है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है। हर व्यक्ति जो कभी भी उनसे मिला, उसे उनका प्रेम मिला। दुख के इस समय में, हम अपनी गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। हम उनके द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए उन्हें प्यार से याद करेंगे।” 

Web Title: Is the news of Poonam Pandey's death false? There are many theories going on ranging from being alive to other reasons for death

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे