BB 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने दिखाई अपनी पावर, इन 5 सदस्यों को कर दिया बिग बॉस के घर से नॉमिनेट
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 4, 2019 12:00 IST2019-12-04T11:56:07+5:302019-12-04T12:00:53+5:30
इस हफ्ते अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा सेफ हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन तीनों ने बिग बॉस के नजरअंदाज वाला टास्क जीतकर खुद को सुरक्षित कर लिया था।

BB 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने दिखाई अपनी पावर, इन 5 सदस्यों को कर दिया बिग बॉस के घर से नॉमिनेट (Photo Credit: Instagram)
बिग बॉस सीजन 13 में रोज कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो हमें काफी हैरान कर देता है। पिछले कुछ ऐपिसोड में जहां रोमांस और प्यार देखने को मिला तो अब ड्रामा और लड़ाई-झगड़े का माहौल देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में तीन अन्य सदस्यों की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद शो में काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है।
वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद से शो के सदस्यों के रिश्ते एक दूसरे के साथ तेजी से बदल रहे हैं। मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस नॉमिनेशन प्रॉसेस कुछ अलग ही तरीके से दिखाई गई। इस बार सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मर्जी के मुताबिक घर के सदस्यों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया।
फिलहाल बिग बॉस के घर के कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला हैं और उन्हें ये पापर दी गई थी कि वे जिसे चाहे उसे घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं। अपनी पावर का फायदा उठाते हुए सिद्धार्थ ने 5 सदस्यों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया। नॉमिनेट किए गए इन 5 सदस्यों में असीम, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के नाम शामिल हैं।
इस हफ्ते अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा सेफ हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन तीनों ने बिग बॉस के नजरअंदाज वाला टास्क जीतकर खुद को सुरक्षित कर लिया था। साथ ही शहनाज गिल भी सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें बिग बॉस हिट मेकर का खिताब अपने नाम किया था।