Twitter के इस नए फीचर से जल्द ही एडिट कर पाएंगे अपने ट्वीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2019 03:07 PM2019-02-04T15:07:40+5:302019-02-04T15:07:40+5:30

ट्वीटर में आने वाला एडिट फीचर फेसबुक के एडिट फीचर की तरह ही हो सकता है लेकिन ट्वीटर में समय की पाबंदी हो सकती है...

You may soon be able to edit your tweets | Twitter के इस नए फीचर से जल्द ही एडिट कर पाएंगे अपने ट्वीट

Twitter के इस नए फीचर से जल्द ही एडिट कर पाएंगे अपने ट्वीट

Highlightsफेसबुक में पहले से ही दिया गया है एडिट का फीचर।एडिट करने के बाद भी फेसबुक के ओरिजनल पोस्ट को देख सकते हैं।एडिट फीचर के आने के बाद भी ओरिजनल ट्वीट को देखा जा सकेगा।

अगर आप ट्वीटर यूजर्स हैं तो अब किसी ट्वीट में गलती हो जाने पर आप उसे डिलीट करने पर मजबूर नहीं होंगे। बल्कि अपनी गलती को सुधार सकेंगे। ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लाने पर विचार कर रहा है, जिससे वे अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे। एक बात जो महत्वपूर्ण है कि एडिट के बाद भी ऑरिजनल ट्वीट देखा जा सकेगा। इसका सीधा मतलब है कि इस नए फीचर में रिविजन हिस्ट्री भी नजर आएगी। रिविजन हिस्ट्री से यह पता चलता है कि कब क्या एडिट किया गया।

शनिवार को '9To5Mac' को दिए एक इंटरव्यू में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने बयान दिया कि 'हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकंड के डिले वाला फीचर ला सकते हैं और उसी विंडो में यूजर्स इसे एडिट कर सकेंगे।' ट्विटर पर अभी तक इस फीचर के न होने पर डोर्से का कहना है कि ट्वीटर को टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप के एसएमएस फॉर्मेट पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब आप टेक्स्ट मैसेज करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकते। ऐसे ही जब आप ट्वीट करते हैं तो यह तुरंत पूरी दुनिया में फैल जाता है। आप इसे वापस नहीं ले सकते न ही इसमें कुछ सुधार कर सकते हैं।

ट्विटर सीईओ डोर्से ने ट्वीट एडिट करने के फीचर के बारे में पहली बार दिसंबर 2016 में बात की थी और यूजर्स से पूछा था कि आप ट्विटर में क्या नया और क्या बदलाव चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में ट्वीट में एडिट करने के फीचर की ढ़ेरों रिक्वेस्ट्स आईं। इनमें से एक रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए डॉर्से ने पूछा कि आप ट्वीट को एक तय सीमा के अंदर एडिट करने का ऑप्शन चाहते हैं या टाइम की लिमिट नहीं होनी चाहिए।

Web Title: You may soon be able to edit your tweets

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर