Xiaomi ला रही है फोल्डेबल फ्लिप फोन, 5 पॉप-अप कैमरा से हो सकती है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 18, 2019 01:06 PM2019-11-18T13:06:11+5:302019-11-18T13:06:11+5:30

Xiaomi ने इस पेटेंट को बीते साल अगस्त 2018 में कराया था। इसकी जानकारी पिछले महीने दी गई। माना जा रहा है कि शाओमी इस फोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इस फोन में मोटो रेजर की तुलना में ज्यादा बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है।

Xiaomi's foldable phone may come with five pop-up cameras, launch expected soon to rival the Motorola Razr, Latest Tech News in hindi | Xiaomi ला रही है फोल्डेबल फ्लिप फोन, 5 पॉप-अप कैमरा से हो सकती है लैस

Xiaomi ला रही है फोल्डेबल फोन

Highlightsशाओमी ने वर्टीकल फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेटेंट कराया हैइस फोन में मोटो रेजर की तुलना में ज्यादा बड़ी स्क्रीन दी जा सकती हैXiaomi का आने वाला फोल्डेबल फोन 5 कैमरों के साथ आ सकता है

स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में मोटोरोला कंपनी ने अपना फोल्डेबल फोन Moto Razr को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा रही। अब इसी के तहत चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) भी मोटोरोला के तरह फोल्डेबल फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रही है।

शाओमी ने वर्टीकल फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेटेंट कराया है। टाइगर  मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी एक कॉन्सेप्ट डिवाइस पर काम कर रही है जिसका डिजाइन मोटोरोला के मोटो रेजर की तरह है। हालांकि इस फोन में मोटो रेजर की तुलना में ज्यादा बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है।

Xiaomi ने इस पेटेंट को बीते साल अगस्त 2018 में कराया था। इसकी जानकारी पिछले महीने दी गई। माना जा रहा है कि शाओमी इस फोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।

ऐसा होगा Xiaomi का फोल्डेबल फोन

टाइगर मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के फ्लिप फोन में बाहर की तरफ भी एक डिस्प्ले मौजूद होगा और रियर कैमरे में दो कैमरे भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में बहुत पतले बेजल्स को शामिल किया जाएगा। यानी कि फोन में डिस्प्ले एरिया बढ़ा होगा।

वहीं गिजमोचाइन की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi फोन का जो स्केच सामने आया है उससे फोन के फ्रंट पर एक छोटा सा डिस्प्ले मौजूद होगा। इसमें टाइम, कॉलर आईडी, नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स देखे जा सकेंगे। वहीं, फोन को अनफोल्ड करने पर ये रेगुलर साइज में आ जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक साइज में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया होगा।

फोल्डेबल फोन में होगा पांच कैमरा

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला फोल्डेबल फोन 5 कैमरों के साथ आ सकता है। फोन के डिजाइन में पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप देखने को मिला है। यह पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप, फ्रंट और रियर दोनों तरह से काम करेगा।

पेटेंट के मुताबिक अनफोल्ड होने पर कैमरे सेटअप फोन के बाईं तरफ चला जाएगा। कंपनी इसे क्लीन लुक देना चाहती है, यहीं वजह है कि कई सारे कैमरों की बजाए पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप दिया गया है।

Web Title: Xiaomi's foldable phone may come with five pop-up cameras, launch expected soon to rival the Motorola Razr, Latest Tech News in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे