32MP सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y3 की आज सेल, मिल रहा है 1120 जीबी तक का फायदा 

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 28, 2019 10:29 AM2019-05-28T10:29:56+5:302019-05-28T10:29:56+5:30

Redmi Y3 एक  बजट स्मार्टफोन है जिसका कैमरा सबसे खास है। साथ ही फोन में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।

Xiaomi Redmi Y3 to go on sale today in India via Amazon: Know Price, Airtel Offer | 32MP सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y3 की आज सेल, मिल रहा है 1120 जीबी तक का फायदा 

Xiaomi Redmi Y3 to go on sale today

HighlightsRedmi Y3 एक  बजट स्मार्टफोन है जिसका कैमरा सबसे खास हैAmazon से खरीदने पर ग्राहकों को एयरटेल से 1120 जीबी तक का 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है

अगर आप एक बेहतरीन सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है। चीनी कंपनी शाओमी अपने Redmi Y3 को आज सेल के जरिए बेचेगी। फोन को फिलहाल फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। शाओमी रेडमी वाई3 को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Mi.Com और अमेजन पर बेचा जाएगा।

बता दें कि Redmi Y3 एक  बजट स्मार्टफोन है जिसका कैमरा सबसे खास है। साथ ही फोन में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।

फोन की खरीद पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Amazon से खरीदने पर ग्राहकों को एयरटेल से 1120 जीबी तक का 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल रहा है। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Xiaomi Redmi Y3
Xiaomi Redmi Y3

Redmi Y3 की कीमत 

रेडमी वाई3 को 3 जीबी रैम+ जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के 3जीबी रैम+ 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है।

Redmi Y3 के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Y3 सेल्फी स्मार्टफोन में 6.26 इंच (15.9 सेंटीमीटर) का HD+ IPS डिस्प्ले डॉट नॉच डिजाइन के साथ मिलता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर माइक्रो लाइंस के साथ Aura Prism डिजाइन दिया गया है और इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी की मानें तो यह बैटरी दो दिन चलेगी। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है और फोन Andriod 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है।

Xiaomi Redmi Y3
Xiaomi Redmi Y3

Redmi Y3 स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो 32MP वाले सुपर सेल्फी कैमरे में ऑटो HDR मिलता है। यूजर्स इस कैमरे से फुल HD सेल्फी विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में 360° AI फेस अनलॉक दिया गया है तो मिलता ही है, रियर में AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जिसमें Google Lens ऑप्शन भी मिलता है।

Web Title: Xiaomi Redmi Y3 to go on sale today in India via Amazon: Know Price, Airtel Offer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे