Xiaomi Redmi Note 7 Pro की बिक्री आज फिर, फोन पर मिलेंगे ये ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 22, 2019 10:25 AM2019-05-22T10:25:56+5:302019-05-22T10:25:56+5:30

फोन की हर सेल में यह आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। ऐसे में फोन की सेल शुरू होने से पहले ही पेमेंट और दूसरे जरूरी डिटेल्स को सेव कर लें।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro Sale Today in India via Flipkart and Mi.com | Xiaomi Redmi Note 7 Pro की बिक्री आज फिर, फोन पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Xiaomi Redmi Note 7 Pro Sale Today

Highlightsग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 13,750 रुपये तक की छूट मिलेगीस्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है रेडमी नोट 7 प्रो'48 Megapixel Camera' वाला स्मार्टफोन है Redmi Note 7 Pro

शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो को भारत में आज एक बार फिर से बेचा जाेगा। रेडमी नोट 7 प्रो की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, कंपनी के आधिकारिक साइट  Mi.com पर आज दोपहर 12 बजे से की जाएगी। फोन की हर सेल में यह आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। ऐसे में फोन की सेल शुरू होने से पहले ही पेमेंट और दूसरे जरूरी डिटेल्स को सेव कर लें।

भारत में Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट मौजूद हैं। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी + 128 जीबी वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है। यह नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

उठाएं इन ऑफर्स का फायदा

Redmi Note 7 Pro पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो दोनों ही हैंडसेट पर Airtel की ओर से 1,120 जीबी तक डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट और Airtel TV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 13,750 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में 11एनएम प्रोसेस से बने क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

 |

दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi Note 7 Pro ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई सीन डिटेक्शन, एआई पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर हैं।

इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इस फोन के रियर कैमरे से यूज़र 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करेगी।

Web Title: Xiaomi Redmi Note 7 Pro Sale Today in India via Flipkart and Mi.com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे