14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन, कई खास फीचर्स से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 7, 2018 04:45 PM2018-02-07T16:45:51+5:302018-02-07T16:55:46+5:30

कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में '5' नंबर को दिखाया गया है।

Xiaomi Redmi 5 India Launch Date Expected as February 14 | 14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन, कई खास फीचर्स से होगा लैस

14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन, कई खास फीचर्स से होगा लैस

Highlightsरेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं।रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही एक और नए स्मार्टफोन के साथ पेश होने जा रहा है। साल 2018 में शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि शाओमी ने 14 फरवरी को एक इवेंट आयोजित किया है जिसमें कंपनी के नए Xiaomi Redmi 5 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इनवाइट में '5' नंबर को दिखाया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह शाओमी रेडमी 5 बजट स्मार्टफोन है। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भारतीय बाजार में शाओमी रेडमी 5 प्लस को लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

इसे भी पढ़ें: HTC U11+ लिक्विड सर्फेस डिजाइन और 6GB रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xioami Redmi 5 और Xioami Redmi 5 Plus की कीमत

खबरों के मुताबिक, कंपनी भारत में इस फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश कर सकता है। इस फोन को चीन में बीते साल दिसंबर में ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू, और रोज गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया था। इसके कीमत पर गौर करें तो शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,100 रुपये) है। पिछले महीने इस फोन का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है।

वहीं, शाओमी रेडमी 5 प्लस का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल, भारत में इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Xioami Redmi 5 और Xioami Redmi 5 Plus के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के दोनों स्मार्टफोन्स शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। रेडमी 5 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। रेडमी 5 में एक स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 5 में 2 जीबी व 3 जीबी रैम जबकि रेडमी 5 प्लस में 3 जीबी रैम व 4 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।

दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा कैमरा सेटअप है। रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की जोर देकर तारीफ कर रही है। इसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Huawei लाएगा 40 मेगापिक्सल, 3 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन, ये खास फीचर्स भी होंगे मौजूद

स्टोरेज की बात करें तो, शाओमी रेडमी 5 में 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 5 प्लस में 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी है। रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है जबकि रेडमी 5 प्लस में 4000 एमएएच बैटरी है।

Web Title: Xiaomi Redmi 5 India Launch Date Expected as February 14

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे