Xiaomi ने अपने स्मार्ट टीवी किए सस्ते, अब इस नई कीमत पर होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 2, 2019 06:04 PM2019-01-02T18:04:25+5:302019-01-02T18:04:25+5:30

अभी हाल ही में सरकार की ओर से 32 इंच तक वाले टीवी पर GST (जीएसटी) को 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत कर दिया है। यही कारण है कि शाओमी ने अपने 32 इंच वाले टीवी की कीमत को कम कर दिया है।

Xiaomi Mi LED Smart TV Price slashed in India after new GST rates come | Xiaomi ने अपने स्मार्ट टीवी किए सस्ते, अब इस नई कीमत पर होगी बिक्री

Xiaomi Mi LED Smart TV Price slashed in India

HighlightsMi.com पर नई कीमत पर बेचे जा रहे हैं मी टीवी 4ए और मी टीवी 4सी प्रोXiaomi Mi TV 4A का 32 इंच मॉडल अब मिलेगा 12,499 रुपये मेंXiaomi Mi TV 4C Pro का 32 इंच मॉडल अब मिलेगा 13,999 रुपये में

नए साल पर चीनी कंपनी Xiaomi अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अपने स्मार्ट टीवी Mi TV 4A और Mi TV 4C Pro की कीमत में कटौती कर दी है। अभी हाल ही में सरकार की ओर से 32 इंच तक वाले टीवी पर GST (जीएसटी) को 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत कर दिया है। यही कारण है कि शाओमी ने अपने 32 इंच वाले टीवी की कीमत को कम कर दिया है।

Xiaomi कंपनी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A, Mi LED TV 4C PRO और 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO की कीमतों को कम किया है। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A की कीमत में 1,500 रुपये, Mi LED TV 4C PRO की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। जबकि 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सभी सेल्स प्लैटफॉर्म पर घटाई गई कीमतों का फायदा 1 जनवरी 2019 से ही ले सकेंगे।

घटी कीमत के बाद ये है नई कीमत

टीवी की नई कीमत की बात करें तो Mi TV 4A के 32 इंच मॉडल की कीमत पहले 13,999 रुपये थी लेकिन अब 1,500 रुपये की कटौती के बाद यह टीवी आपको 12,499 रुपये में मिलेगी। इसी के साथ टीवी की एमआरपी 15,999 रुपये से घटकर अब 14,499 रुपये हो गई है। Mi TV 4C Pro के 32 इंच मॉडल 15,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में बिकेगा। Xiaomi ब्रैंड के इस टीवी मॉडल की असल कीमत 16,999 रुपये से कम होकर अब 14,999 रुपये रह गई है।

Mi TV 4C Pro के स्पेसिफिकेशन

Image result for Mi TV 4C Pro

Mi TV 4C Pro में 32-inch का HD डिस्प्ले है। यह टीवी एंड्रॉयड बेस्ड PatchWall UI पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 64 बिट का क्वॉडकोर एएम लॉजिक A53 प्रोसेसर है। टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, टीवी के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं।

Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन

xiaomi-mi-tv-4a
xiaomi-mi-tv-4a

इसमें फुल HD डिस्प्ले 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें इसमें क्वॉडकोर Amlogic T962 64 बिट प्रोसेसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं।

Web Title: Xiaomi Mi LED Smart TV Price slashed in India after new GST rates come

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे