Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Band 3i, मौसम की जानकारी के साथ देगा 20 दिन का बैटरी लाइफ

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 22, 2019 02:41 PM2019-11-22T14:41:08+5:302019-11-22T14:41:08+5:30

Mi Band 3i Launched in India: कंपनी ने दावा किया है कि मी बैंड 3आई की बैटरी 20 दिनों का बैकअप देती है। बता दें कि नया फिटनेस बैंड पिछले साल लॉन्च हुए Mi Band 3 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Xiaomi Mi Band 3i Launched in India with 20 Days Battery Backup and monochrome display, Latest Tech News in Hindi | Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Band 3i, मौसम की जानकारी के साथ देगा 20 दिन का बैटरी लाइफ

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Band 3i, मौसम की जानकारी के साथ देगा 20 दिन का बैटरी लाइफ

HighlightsXiaomi का कहना है कि मी बैंड 3आई को पूरा चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता हैMi Band 3i को शाओमी के आधिकारिक साइट Mi.com से खरीद सकते हैं

Mi Band 3i Launched in India: शाओमी ने भारत में एक नया फिटनेस बैंड Mi Band 3i को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का यह बैंड एमोलेड टच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा मी बैंड 3आई 5ATM वॉटरप्रुफ रेसिस्टेंस है।

वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि मी बैंड 3आई की बैटरी 20 दिनों का बैकअप देती है। बता दें कि नया फिटनेस बैंड पिछले साल लॉन्च हुए Mi Band 3 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Mi Band 3i की कीमत

भारत में मी बैंड 3आई की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस बैंड को शाओमी के आधिकारिक साइट Mi.com से खरीद सकते हैं। इसे सिर्फ एक कलर वेरिएंट ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

याद करा दें कि Mi Band 3 को पिछले साल सितंबर माह में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 1,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब यह मी डॉट कॉम पर 1,799 रुपये में उपलब्ध है।

Mi Band 3i Features

मी बैंड 3आई के फीचर्स की बात करें तो इसमें 0.78 इंच (128x80 पिक्सल) मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले है। यह 300 निट्स ब्राइटनेस और कैपेसिटिव टच पैनल के साथ आता है। मी बैंड 3आई में 110 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है।

Mi Band 3i में दो पोगो पिन चार्जिंग  विधि है और Xiaomi का कहना है कि मी बैंड 3आई को पूरा चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। मी बैंड 3आई ब्लूटूथ वर्जन 4.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा यह एंड्रॉयड 4.4, आईओएस 9.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले फोन को सपोर्ट करता है।

Mi Band 3i का स्ट्रैप टीपीयू मेटिरियल से बना है, इसके अलावा यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफाइड डिवाइस है। मी बैंड 3आई में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले/ रिजेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन और व्यूइंग, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, ऐप नोटिफिकेशन (WhatsApp, Instagram और अन्य), इवेंट रिमाइंडर्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे।

मी बैंड 3आई मी फिट ऐप के साथ कनेक्ट कर डेली एक्टिविटी और स्लीप प्रोग्रेस आदि को ट्रैक कर सकते हैं। स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग और ट्रेडमिल जैसी गतिविधियों को ट्रैक करता है।

Web Title: Xiaomi Mi Band 3i Launched in India with 20 Days Battery Backup and monochrome display, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे