Xiaomi Mi A2 के इस नए वेरिएंट से आज उठेगा पर्दा, यहां होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 20, 2018 10:58 AM2018-09-20T10:58:07+5:302018-09-20T10:58:07+5:30

स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।

Xiaomi Mi A2 Red Colour Edition Launched in India on Amazon and Mi.com | Xiaomi Mi A2 के इस नए वेरिएंट से आज उठेगा पर्दा, यहां होगी बिक्री

Xiaomi Mi A2 के इस नए वेरिएंट से आज उठेगा पर्दा, यहां होगी बिक्री

Highlightsशाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगाMi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैशाओमी मी ए2 अब पांच कलर वेरिएंट में मिलेगा

नई दिल्ली, 20 सितंबर: चीनी कंपनी शाओमी ने अपने Mi A2 के रेड ए़डिशन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Xiaomi Mi A2 की सेल आज यानी 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे शॉपिंग साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने मी 2 को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए शाओमी का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस है।


Xiaomi Mi A2 की भारत में कीमत

भारतीय बाजार में शाओमी मी ए2 के नए रेड कलर वेरिएंट की कीमत इसके दूसरे वेरिएंट जितनी ही है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। ड्यूल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 4जीबी/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ आती है।

Web Title: Xiaomi Mi A2 Red Colour Edition Launched in India on Amazon and Mi.com

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे