ट्रिपल कैमरा वाला Xiaomi Mi 9 आज होगा लॉन्च, यहां देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 20, 2019 12:13 PM2019-02-20T12:13:31+5:302019-02-20T12:13:31+5:30

Xiaomi अपने आगामी स्मार्टफोन मी 9 के कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठा चुकी है। Xiaomi Mi 9 में मल्टी-फंक्शनल एनएफसी चिप, ड्यूल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, स्मार्ट एंटिना और गूगल असिस्टेंट के लिए बटन दिया गया होगा।

Xiaomi Mi 9 set to Launch Today at 11.30am: How to Watch Live Stream, Expected Specifications and Price | ट्रिपल कैमरा वाला Xiaomi Mi 9 आज होगा लॉन्च, यहां देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

Xiaomi Mi 9 set to Launch Today

Highlightsट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है शाओमी मी 9Mi 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगासेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है

चीनी कंपनी शाओमी ने 2018 में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने 2019 की शुरूआत में 48 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 7 को लॉन्च किया था। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग 28 फरवरी को होने वाली है। कंपनी एक नए फोन के लॉन्च के लिए चर्चा में है। Xiaomi आज अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 9 को बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करने वाली है।

Xiaomi अपने आगामी स्मार्टफोन मी 9 के कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा उठा चुकी है। Xiaomi Mi 9 में मल्टी-फंक्शनल एनएफसी चिप, ड्यूल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, स्मार्ट एंटिना और गूगल असिस्टेंट के लिए बटन दिया गया होगा।


Xiaomi ने कहा था कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (Mobile World Congress 2019) के दौरान Mi 9 को पेश करने वाली है। शाओमी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च के बारे में आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी है। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर Mi 9 का डिजाइन, कैमरा और कलर वेरिएंट दिखाया गया है। Xiaomi Mi 9 लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे CST (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) होगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Xiaomi Mi 9
Xiaomi Mi 9

Mi 9 के अनुमानित फीचर्स और कीमत

Xiaomi Mi 9 में 1080p OLED स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 6 और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Mi 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।


लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Mi 9 में 6.4 इंच की स्क्रीन, 3,500 एमएएच की बैटरी और हैंडसेट को एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प हो सकते हैं। उम्मीद है कि फोन की शुरुआती कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 34,700 रुपये) से 3,699 चीनी युआन (लगभग 39,000 रुपये) तक हो सकती है।

Web Title: Xiaomi Mi 9 set to Launch Today at 11.30am: How to Watch Live Stream, Expected Specifications and Price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे