अब लैपटॉप में भी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, शाओमी ने लॉन्च किए 2 नोटबुक, मोबाइल की तरह ही पतला है स्क्रीन का किनारा

By रजनीश | Published: June 11, 2020 04:14 PM2020-06-11T16:14:27+5:302020-06-11T22:19:07+5:30

स्मार्टफोन से सफलता हासिल करने वाली कंपनी शाओमी कई स्मार्टगैजेट बनाने के बाद अब लैपटॉप सेगमेंट में तहलका मचाने की तैयारी में है। श्याओमी वैसे भी कम कीमत में बेहतरीन प्रॉडक्ट के लिए पहचानी जाती है।

Xiaomi launches Mi Notebook 14 series in India; inaugural price starts at Rs 41,999 | अब लैपटॉप में भी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी, शाओमी ने लॉन्च किए 2 नोटबुक, मोबाइल की तरह ही पतला है स्क्रीन का किनारा

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsशाओमी के लैपटॉप नोटबुक 14 में 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।नोटबुक Horizon एडिशन में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

स्मार्टफोन, पॉवरबैंक, ईयरफोन सहित कई अन्य एसेसरीज बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 Horizon एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। 

इन दोनों लैपटॉप में 14 इंच का पतले बेजल के साथ एचडी डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें 10th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। 

एमआई नोटबुक 14 के फीचर्स
एमआई के लैपटॉप नोटबुक 14 में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है।

एमआई नोटबुक 14 Horizon एडिशन के फीचर्स
नोटबुक Horizon एडिशन में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह भी 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कंपनी ने लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट 3.1, एक यूएसबी पोर्ट 2.0, एक एचडीएमआई पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।

कीमत
एमआई नोटबुक 14 तीन तरह के हार्डवेयर सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। 256 जीबी स्टोरेज, 512 जीबी स्टोरेज और Nvidia ग्राफिक कार्ड के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। इनकी कीमत 41,999 रुपये, 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है। 

एमआई नोटबुक Horizon के दो मॉडल उपलब्ध हैं। इसका इंटेल कोर i5 वेरिएंट 54,999 रुपये और इंटेल कोर i7 वेरिएंट 59,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 

इन दोनों ही लैपटॉप की बिक्री 17 जून से कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी। इन दोनों लैपटॉप की टक्कर मार्केट में पहले से उपलब्ध एचपी, एसर और डेल के लैपटॉप से होगी।

Web Title: Xiaomi launches Mi Notebook 14 series in India; inaugural price starts at Rs 41,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे