शाओमी ने शुरू की Express Delivery सर्विस, 1 दिन के भीतर होगी डिलीवरी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 12, 2018 12:25 PM2018-02-12T12:25:01+5:302018-02-12T12:25:19+5:30

एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा की खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।

Xiaomi Launches Express Delivery Service for One Day Deliveries | शाओमी ने शुरू की Express Delivery सर्विस, 1 दिन के भीतर होगी डिलीवरी

Xiaomi

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने ग्राहकों की परेशानी को दूर करते हुए एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा की शुरुआत की है। इस सर्विस के तहत अब शाओमी एक दिन में फोन की डिलीवरी करेगा। ग्राहकों को इसके लिए मी.कॉम साइट और मी स्टोर ऐप से ऑर्डर करना होगा जिसके बाद आपको 1 दिन में फोन भेजे जाएंगे। इस सर्विस की खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।

शाओमी के एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा में कैसे करें ऑर्डर

सबसे पहले आपको मी.कॉम साइट की ऑर्डर इनफॉर्मेशन में जाकर 'एक्सप्रेस डिलीवरी' का विकल्प चुनना है। अगर आप मी.स्टोर ऐप से ऑर्डर कर रहे हैं तो आपको डिलीवरी सर्विस विकल्प में जाना होगा। अगर आप इसमें फोन ऑर्डर करना चाहते है, तो यहां भी एक्सप्रेस डिलीवरी सेवा चुन सकते हैं। यहां आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा और आपकी डिलीवरी 1 दिन के भीतर आप तक पहुंचा दी जाएगी। भारत में पहले से ही फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया जैसे कंपनी 1 दिन में डिलीवरी दे रहे हैं। आपको बता दें कि शाओमी की यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरू में शुरू की गई है। लेकिन कंपनी इसकी सेवा कुछ अन्य जगहों पर भी देना चाहती हैं।

बता दें कि इस सेवा के लाभ उठाने के लिए कंपनी ने कुछ नियम व शर्तें ग्राहकों के लिए रखी हैं। 

1. आपके ऑर्डर का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 . 30 के बीच का होना चाहिए।

2. यह सर्विस रविवार के दिन उपलब्ध नहीं होगी।

3. अगर आपको 1 दिन में डिलीवरी लेना है तो आपके पास कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प मौजूद नहीं होगा।

4. कंपनी कुछ चुनिंदा फोन्स पर ही इस एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस उपलब्ध कराएगा। जिसमें  Xiaomi Redmi Note 4, Redmi 4, Redmi Y1, Redmi 5A , Mi Max 2, Mi A1 फोन्स शामिल है।

5. यह सर्विस कुछ चुनिंदा पिनकोड में ही लागू होगी।

Web Title: Xiaomi Launches Express Delivery Service for One Day Deliveries

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे