शाओमी के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होगा देसी GPS, इसरो से हो रही बात

By भाषा | Published: January 2, 2020 01:14 PM2020-01-02T13:14:43+5:302020-01-02T13:14:43+5:30

Xiaomi and ISRO working to add Qualcomm-made NaVIC chipsets to its smartphones in India | शाओमी के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होगा देसी GPS, इसरो से हो रही बात

शाओमी के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होगा देसी GPS, इसरो से हो रही बात

स्मार्टफोन उपभोक्ता जल्दी ही स्वदेशी जीपीएस नाविक की सेवाओं का लाभ उठाने लगेंगे। भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) और चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी इसे लेकर बातचीत कर रही हैं।

इसरो के एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि नाविक के अनुकूल चिपसेट को लेकर बातचीत जारी है। अमेरिका की चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम इस तरह के चिपसेट बना रही हैं और श्याओमी नाविक चिपसेट के साथ स्मार्टफोन उतारने वाली है।

उन्होंने कहा कि नाविक उपभोक्ताओं को स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विस (एसपीएस) मुहैया कराएगा। प्राधिकृत उपभोक्ताओं को एनक्रिप्टेड रिस्ट्रिक्टेड सर्विस दी जाएगी। इसका इस्तेमाल थलीय, हवाई एवं समुद्री आवागमन के साथ ही वाहनों को ट्रैक करने, आपदा प्रबंधन, मोबाइल फोन में एकीकरण आदि में किया जा सकता है।

 ये चिपसेट भारत समेत भारतीय सीमा से 1,500 किलोमीटर तक के दायरे में सटीक भौगोलिक स्थिति बताने में सक्षम होंगे। ये सेवा के दायरे वाले इलाके में 20 मीटर से भी अधिक सटीकता के साथ भौगोलिक स्थिति बता सकेंगे।

Web Title: Xiaomi and ISRO working to add Qualcomm-made NaVIC chipsets to its smartphones in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे