Women's Day 2019: 10,000 रुपये से कम कीमत के ये टॉप 6 स्मार्टफोन करें गिफ्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 8, 2019 03:48 PM2019-03-08T15:48:58+5:302019-03-08T15:48:58+5:30

अगर आप अपनी जिंदगी के किसी खास महिला को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ मोबाइल की लिस्ट दे रहे हैं। अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम है तो नीचे बताए गए किसी भी मोबाइल को आप खरीद सकते हैं।

Women's Day 2019 Gift Ideas: 6 budget Smartphone under 10000 | Women's Day 2019: 10,000 रुपये से कम कीमत के ये टॉप 6 स्मार्टफोन करें गिफ्ट

6 budget Smartphone under 10000

8 मार्च अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर जाना जाता है। इस खास दिन पर सभी लोग अपने खास दोस्त, करीबी महिला या घर की महिलाओं को खास अटेंशन देना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी जिंदगी के किसी खास महिला को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ मोबाइल की लिस्ट दे रहे हैं। अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम है तो नीचे बताए गए किसी भी मोबाइल को आप खरीद सकते हैं। 

मोबाइल बनाने में पहले से धाक जमाए कंपनियों को रेडमी, रियलमी, आसुस जैसी नई कंपनियों ने झटका देते हुए अपनी जगह बनाई और लोगों के बेहतर कीमत में अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध कराया।

Xiaomi Redmi Note 7

रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम विकल्प है। दो वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 32 जीबी तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme 3

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा।  रैम के दो ऑप्शन हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। Realme 3 में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। रियलमी 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्टोरेज को ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट की बैटरी 4,230 एमएएच की है।

Samsung Galaxy M10

सैमसंग ने बजट रेंज को टार्गेट करते हुए हाल ही में M सिरीज के तहत दो फोन M10 और M20 लॉन्च किए हैं। M10 के दो मॉडल हैं। पहला 2जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Camon iACE 2 और Camon iAce 2x

Camon iACE 2 and Camon iAce 2x
Camon iACE 2 and Camon iAce 2x

Camon iAce 2 and Camon iAce 2x में 5.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिक्गनाइजेशन टेक्नोलॉजी है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 3050mAh की बैटरी दी गई है।

Asus Zenfone Max M2

Asus Zenfone Max M2
Asus Zenfone Max M2

आसुस जेनफोन मैक्स एम2 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी स्टोरेज क्षमता को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.26इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई। पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की प्रोसेसिंग के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus
Nokia 5.1 Plus

मीडियाटेक के हीलियो P60 प्रोसेसर के साथ आने वाले नोकिया के इस फोन में 5.8इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3060एमएएच की बैटरी दी गई है।

Web Title: Women's Day 2019 Gift Ideas: 6 budget Smartphone under 10000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे