WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, अब अनचाहे ग्रुप से मिलेगा छुटकारा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 15, 2019 02:01 PM2019-02-15T14:01:13+5:302019-02-15T14:01:13+5:30

WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसमें यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी परमिशन लेनी होगी। व्हाट्सऐप का यह फीचर इनविटेशन के आधार पर काम करेगा। 'ग्रुप इन्विटेशन' नाम के इस फीचर की मदद से यूजर यह तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें WhatsApp में ऐड कर सकता है।

WhatsApp will soon launch new feature, now Users choose Who Can Add Them to Groups | WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, अब अनचाहे ग्रुप से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp will soon launch new feature

HighlightsWhatsApp के नए फीचर में यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी परमिशन लेनी होगी'ग्रुप इन्विटेशन' नाम के इस फीचर की मदद से यूजर यह तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें WhatsApp में ऐड कर सकता है

पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हर रोज नए फीचर्स जारी कर रहा है। व्हाट्सऐप में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा भी कई ऐसे लोगों से जुड़े होते हैं जिनसे आपको बहुत कम ही काम पड़ता होगा या जिनसे कभी-कभी ही बात होती है। कई बार व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान आपको बिना पूछे किसी दूसरे शख्स द्वारा किसी ग्रुप में जोड़ लिया जाता है।

लेकिन आप उसमें ऐड नहीं होना चाहते हैं। ऐसे में अब आपकी ये परेशानी जल्द दूर होने वाली है। WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है जिसमें यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी परमिशन लेनी होगी।

whatsapp-
whatsapp-

अनुमान लगाया जा रहा है कि व्हाट्सऐप का यह फीचर इनविटेशन के आधार पर काम करेगा। 'ग्रुप इन्विटेशन' नाम के इस फीचर की मदद से यूजर यह तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें WhatsApp में ऐड कर सकता है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग आईफोन पर चल रही है। इसे जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही अगले बीटा अपडेट के जरिए iPhone व्हाट्सऐप का हिस्सा बनाया जाएगा।

इस बारे में WABetaInfo की ओर से जानकारी दी गई है। इस फीचर को iOS वर्जन के बाद जल्द ही एंड्रॉयड वर्जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में कहा है कि फिलहाल यह फीचर अभी डेवलेपमेंट स्टेज पर है। इसे अभी सभी यूजर्स के लिए इसलिए उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है क्योंकि इसमें कुछ सुधार करने बाकी है।

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर 'Privacy' सेक्शन का हिस्सा होगा। WhatsApp आईफोन यूजर Settings > Account > Privacy > Groups में जाकर इस फीचर की जांच कर सकते हैं। ग्रुप ऑप्शन में जाने के बाद आपको यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे Everyone, My contact, Nobody.इन तीन ऑप्शन में आप अपने सुविधा के अनुसार प्राइवेसी को सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, व्हाट्सऐप यूजर को किसी ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए आपको इनविटेशन भेजना होगा। यहां यूजर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकता है।

whatsapp
whatsapp

इस फीचर की खास बात ये हैं कि आपको कोई अगर किसी ग्रुप में ऐड करता है तो आपको उसका नोटिफिकेशन आएगा। बता दें कि यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों पर फैसला करना होगा। अगर इनवाइट एक्सपायर हो जाता है तो ऐसे में किसी ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए यूज़र को एडमिन द्वारा फिर से इनविटेशन का इंतज़ार करना होगा। हालांकि, यूज़र ग्रुप लिंक इनवाइट के ज़रिए व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा अब भी बन सकता है।

Web Title: WhatsApp will soon launch new feature, now Users choose Who Can Add Them to Groups

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे