WhatsApp अलर्ट! 31 दिसंबर से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा ये ऐप, क्या आपका फोन भी है इसमें शामिल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 29, 2018 04:57 PM2018-12-29T16:57:49+5:302018-12-29T16:57:49+5:30

व्हाट्सऐप के कुछ चुनिंदा यूजर्स अब 31 दिसंबर के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 31 दिसंबर 2018 के बाद WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अपना सपोर्ट बंद करने वाला है।

WhatsApp will Not be work on These Smartphone after Dec 31 | WhatsApp अलर्ट! 31 दिसंबर से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा ये ऐप, क्या आपका फोन भी है इसमें शामिल

WhatsApp will Not be work on These Smartphone

Highlights31 दिसंबर 2018 के बाद WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अपना सपोर्ट बंद करने वाला है31 दिसंबर 2018 के बाद WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अपना सपोर्ट बंद करने वाला हैNokia के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम S40 का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके फोन में व्हाट्सऐप के नए फीचर्स का अपडेट नहीं दिया जाएगाWhatsApp इन प्लैटफ़ॉर्म पर 1 फरवरी 2020 के बाद बंद होगा

व्हाट्सऐप के कुछ चुनिंदा यूजर्स अब 31 दिसंबर के बाद इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 31 दिसंबर 2018 के बाद WhatsApp कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में अपना सपोर्ट बंद करने वाला है। यानी, इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन में WhatsApp काम नहीं करेगा। दुनियाभर में Whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है। गूगल प्ले स्टोर हो या एप्पल स्टोर दोनों ही प्लैटफॉर्म पर करोड़ों यूजर ने इसे डाउनलोड किया है।

इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा WhatsApp 

मिली जानकारी के मुताबिक जो यूजर अभी भी Nokia के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम S40 का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके फोन में व्हाट्सऐप के नए फीचर्स का अपडेट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, नोकिया एस40 पर काम कर रहे मोबाइल फोन पर WhatsApp के कुछ फीचर्स कभी भी चलना बंद हो सकते हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर WhatsApp न चलने की वजह ये है कि मेसेजिंग ऐप अब इस प्लैटफ़ॉर्म के लिए फीचर डेवलप नहीं करता है।

WhatsApp इन प्लैटफ़ॉर्म पर 1 फरवरी 2020 के बाद बंद होगा 

वहीं, 1 फरवरी 2020 के बाद एंड्रॉयड 2.3.7 और उससे पुराने वर्जन, iPhone iOS7 और उससे भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। WhatsApp ने एक बयान में कहा है, 'यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि हम इन प्लैटफ़ॉर्म के लिए सक्रियता के साथ फीचर्स नहीं डिवेलप करेंगे। कुछ फीचर्स किसी भी समय बंद हो सकते हैं।'

इससे पहले, विंडोज फोन 8.0, ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 के लिए WhatsApp ने 31 दिसंबर 2017 से सपोर्ट बंद कर दिया था। इन प्लैटफ़ॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन में 31 दिसंबर 2017 के बाद WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया है।

ऐसे में अगर आपका फोन नोकिया S40 या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और आप तब भी WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए नया फोन खरीदना होगा।

Web Title: WhatsApp will Not be work on These Smartphone after Dec 31

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे