करीब आधे घंटे तक डाउन रहा व्हाट्सऐप, यूजर्स को मैसेज भेजने-प्राप्त करने में हुई परेशानी

By अनुराग आनंद | Published: March 20, 2021 07:04 AM2021-03-20T07:04:41+5:302021-03-20T07:13:41+5:30

व्हाट्सऐप पर जैसे ही लोगों को मैसेज भेजने व प्राप्त करने में परेशानी हुई तो ट्विटर पर ‘व्हाटसऐपडाउन’ ट्रेंड करने लगा, हालांकि कुछ समय बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।  

Whatsapp was down for half an hour, users had trouble sending and receiving messages | करीब आधे घंटे तक डाउन रहा व्हाट्सऐप, यूजर्स को मैसेज भेजने-प्राप्त करने में हुई परेशानी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के मुताबिक उपयोगकर्ताओं ने दिक्कत होने की शिकायत की।

नयी दिल्ली: व्हाट्सऐप के हजारों उपयोगकर्ताओं को शुक्रवार रात को कुछ समय के लिए दिक्कत हुई क्योंकि उन्होंने इस मंच के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने में कथित तौर पर परेशानी आने की शिकायत की।

हालांकि, सेवाएं जल्द ही बहाल हो गई। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के मुताबिक उपयोगकर्ताओं ने दिक्कत होने की शिकायत की। हालांकि कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। ट्विटर पर ‘व्हाटसऐपडाउन’ ट्रेंड कर रहा था, हालांकि कुछ समय बाद सेवाएं सामान्य हो गईं।  

ऐप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात के 11.05 मिनट से शुरू हुई-

कुछ यूजर्स ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व इंस्टाग्राम ओपेन तो हो रहे थे, लेकिन इंस्टाग्राम की न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हो रही थी। फेसबुक के इन सभी ऐप्स में समस्या भारतीय समयानुसार रात के 11.05 मिनट से शुरू हुई। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। हमने कंपनी से स्टेटमेंट मांगा है, जिसे आते ही अपडेट किया जाएगा।

व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम आधे घंटे से काम नहीं कर रहे थे-

कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें लॉग इन में भी समस्या आ रही थी। व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम आधे घंटे से काम नहीं कर रहे थे। हालांकि फेसबुक ऐप की कई सर्विस काम कर रही थीं। इस दौरान दोनों सोशल मीडिया ऐप फेसबुक व इंस्टाग्राम ज्यादातर यूजर्स के लिए पूरी तरह बंद रहा।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Whatsapp was down for half an hour, users had trouble sending and receiving messages

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे