WhatsApp यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के पार, एक दिन में भेजे जा रहे हैं 60 अरब मैसेज

By भाषा | Published: February 13, 2020 10:45 AM2020-02-13T10:45:51+5:302020-02-13T10:45:51+5:30

कंपनी ने दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और मंच के जरिये दो लोगों या समूह के बीच होने वाली बातचीत में सेंध की गुंजाइश नहीं है।

WhatsApp users reach 2 billion, sending 60 billion messages in a day | WhatsApp यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के पार, एक दिन में भेजे जा रहे हैं 60 अरब मैसेज

WhatsApp यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के पार, एक दिन में भेजे जा रहे हैं 60 अरब मैसेज

Highlightsमार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2018 में कहा था कि व्हाट्स एप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 अरब है।व्हाट्स एप के जरिये लोग एक दिन में 60 अरब संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।

दुनिया की 25 प्रतिशत आबादी यानी दो अरब लोग अब व्हाट्स एप का उपयोग कर रहे हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी 2018 में कहा था कि व्हाट्स एप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 अरब है। इसके जरिये लोग एक दिन में 60 अरब संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं।

व्हाट्स एप के लिये भारत सबसे बड़ा बाजार है। एप ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में व्हाट्स एप का उपयोग करने वालों की संख्या दो अरब को पार कर गयी है।

कंपनी ने दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और मंच के जरिये दो लोगों या समूह के बीच होने वाली बातचीत में सेंध की गुंजाइश नहीं है। व्हाट्स एप ने एक ब्लाग में कहा,‘‘हमें पता है कि जितना हम इंटरनेट के जरिये जुड़ते हैं, उतने ही हमें सुरक्षा की जरूरत होती है। हम जितना ऑनलाइन होते हैं, हमारी बातचीत की सुरक्षा उतना ही महत्वपूर्ण हो जाती है।’’

Web Title: WhatsApp users reach 2 billion, sending 60 billion messages in a day

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे