भूल कर भी न करें ये गलती, ऐसे लोगों व्हाट्सएप कर देता है टेम्पररी ब्लॉक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2019 09:08 PM2019-09-02T21:08:25+5:302019-09-02T21:08:25+5:30

कंपनी ने FAQ सेक्शन में लिखा है कि अगर किसी यूज़र के ऐप में ‘Temporarily banned’ का मैसेज आया है तो इसका मतलब यूज़र ऑफिशियल वॉट्सऐप की जगह पर अनसपोर्टेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है।

whatsapp temporary account block who use whatsapp gb and whatsapp plus | भूल कर भी न करें ये गलती, ऐसे लोगों व्हाट्सएप कर देता है टेम्पररी ब्लॉक

प्रतीकात्मक फोटो

व्हाट्सप की कुछ शर्तों को ना मानने पर आपके को कुछ समय के लिए ब्लॉक किया जा सकता है। जी हां वॉट्सऐप के नियम में लिखा है कि व्हाट्सएप की थर्ड पार्टी ऐप GB WhatsApp और WhatsApp Plus इस्तेमाल करने पर वॉट्सऐप आपको ‘टेम्पररी बैन कर देता है। अगर आप भी इन दोनों एप्स में से किसी एक का भी इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

वॉट्सऐप ने अपने फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन्स (FAQ) पेज पर इससे जुड़ी जानकारी दी है कि ये दोनों ही एप वॉट्सऐप के ऑफिशियल वर्जन नही है। ये एक थर्ड पार्टी एप हैं और ये व्हाट्सएप के कई नियमों का उल्लंघन करती हैं। इसके चलते व्हाट्सएप इनका इस्तेमाल करने वालों को टेम्परेरी ब्लॉक कर देती है।

कंपनी ने FAQ सेक्शन में लिखा है कि अगर किसी यूज़र के ऐप में ‘Temporarily banned’ का मैसेज आया है तो इसका मतलब यूज़र ऑफिशियल वॉट्सऐप की जगह पर अनसपोर्टेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है।

Web Title: whatsapp temporary account block who use whatsapp gb and whatsapp plus

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे