WhatsApp के आने वाले इस नए फीचर से यूजर्स होंगे परेशान, जल्द आ रहा है अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 27, 2019 03:59 PM2019-05-27T15:59:03+5:302019-05-27T15:59:47+5:30

फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि साल 2020 से व्हाट्सऐप में विज्ञापन नजर आने लगेंगे। नीदरलैंड में हुई एक Facebook मार्केट समिट में कंपनी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में विज्ञापन यूजर्स को WhatsApp स्टोरी सेक्शन में दिखाए जाएंगे।

WhatsApp stories to start showing ads by 2020 | WhatsApp के आने वाले इस नए फीचर से यूजर्स होंगे परेशान, जल्द आ रहा है अपडेट

WhatsApp stories to start showing ads

इंस्टेट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर बार नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। नए फीचर्स से यूजर्स के अनुभव और भी बेहतर होते हैं और उनके चैटिंग को और इंस्ट्रेस्टिंग बनाता है। लेकिन व्हाट्सऐप का एक फीचर ऐसा आने वाला है जो आपको परेशान कर सकता है।

दरअसल फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि साल 2020 से व्हाट्सऐप में विज्ञापन नजर आने लगेंगे। नीदरलैंड में हुई एक Facebook मार्केट समिट में कंपनी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में विज्ञापन यूजर्स को WhatsApp स्टोरी सेक्शन में दिखाए जाएंगे। इस हफ्ते कॉन्फ्रेंस अटेंड करने वाले ऑलिवर पॉनटेविले ने ट्वीट किया, 'व्हाट्सएप स्टेटस में नजर आने वाली स्टोरी में 2020 में विज्ञापन नजर आने लगेंगे।'


WABetaInfo ने भी पिछले साल Ads को लेकर कई ट्वीट भी किए थे। इस ट्वीट से सामने आया है कि कंपनी अपनी ऐप पर विज्ञापन दिखाएगी. बताया गया है कि शुरुआत में यह विज्ञापन iOS ऐप पर ही लागू किए जाएंगे, जिसके लिए टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

WABetaInfo ने इस बात की जानकारी दी थी कि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन  2.18.305 पर स्टेटस में विज्ञापन नजर आ रहे हैं। हालांकि ये अब नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन भविष्य में विज्ञापन देखा जा सकता है। WhatsApp पर ये विज्ञापन फेसबुक के एडवर्टाइजमेंट सिस्टम के मुताबिक दिखेंगे। इसकी मदद से मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

whatsapp-status
whatsapp-status

व्हाट्सऐप स्टेटस में इस तरह दिखेंगे ऐड

जानकारी के मुताबिक WhatsApp के बारी कंटेंट की तरह विज्ञापन भी आपके स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन पर दिखाई देगा। वहीं, विज्ञापन की पूरी डिटेल पाने के लिए यूजर को 'Swipe Up' करना होगा।

इन यूजर्स को विज्ञापन से नहीं होना होगा परेशान

WhatsApp पर कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं, जो कभी स्टेटस का इस्तेमाल नहीं करते. तो ऐसे यूजर्स की चैटिंग एक्सपीरिएंस में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि विज्ञापन सिर्फ वॉट्सऐप के स्टेटस में ही दिखाई देंगे।

Web Title: WhatsApp stories to start showing ads by 2020

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे