Whatsapp ने फेक मैसेज को लेकर सरकार को दिया जवाब, कहा- मैसेज को रोकना चुनौती

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 4, 2018 04:33 PM2018-07-04T16:33:33+5:302018-07-04T16:33:33+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों WhatsApp के जरिए बच्चों को अगवा करने की फेक खबर के बाद अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

Whatsapp replies to Indian government's notice over fake messages triggering Mob Killings | Whatsapp ने फेक मैसेज को लेकर सरकार को दिया जवाब, कहा- मैसेज को रोकना चुनौती

Whatsapp ने फेक मैसेज को लेकर सरकार को दिया जवाब, कहा- मैसेज को रोकना चुनौती

Highlightsसरकार ने कहा- व्हाट्सऐप 'गैर-जिम्मेदार और विस्फोटक मैसेज' को अपने प्लेटफॉर्म पर फैलने से रोकेWhatsapp ने कहा, 'वह प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों एवं गलत सूचनाओं को लेकर चितिंत है

नई दिल्ली, 4 जुलाई: हाल ही में सोशल मीडिया व्हाट्सऐप पर एक फेक मैसेज वायरल होने के बाद देश के कई हिस्सों में मासूम लोगों की हत्या होने लगी है। मैसेज में लोगों को बच्चा चोरी गैंग के बारे में फेक खबर दी जा रही है। देश के कई राज्यों में हुई लोगों की हत्या को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाते हुए Whatsapp को फेक न्यूज रोकने के दिशा निर्देश जारी किए थे। सरकार की ओर से व्हाट्सऐप को चेतावनी दी गई थी कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप 'गैर-जिम्मेदार और विस्फोटक मैसेज' को अपने प्लेटफॉर्म पर फैलने से रोके। अब इस संबंध में फेसबुक की स्वामित्व कंपनी Whatsapp ने जवाब दिया है।

Whatsapp ने कहा, 'वह प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों एवं गलत सूचनाओं को लेकर चितिंत है। इस मामले में सरकार, समाज और टेक्नॉलजी कंपनियों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।' फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। पत्र में कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुए हिंसा के मामलों पर वह भी चिंतित है।

ये भी पढ़ें- Whatsapp बन रहा है मौत का जरिया, आपकी एक गलती दूसरों पर पड़ सकती है भारी

व्हाट्सऐप ने लेटर में लिखा, 'आपके 2 जुलाई के पत्र के लिए धन्यवाद। भारत सरकार की तरह हम भी इस मामले को लेकर फिक्रमंद हैं। हम मानते हैं कि यह एक चुनौती है और इससे निपटने के लिए सरकार, समाज और तकनीकी कंपनियों को साथ मिलकर काम करना होगा।'

Whatsapp फेक न्यूज रोकने के लिए तैयार कर रहा है रणनीति

व्हाट्सऐप ने कहा, "हम लोगों को नियमित रूप से बता रहे हैं कि ऑनलाइन सेफ कैसे रहें. उदाहरण के तौर पर हम हर रोज बताते हैं कि कैसे फेक न्यूज को पहचानें। साथ ही हम जल्द ही इस संबंध में एजुकेशनल मटेरियल मुहैया कराएंगे। इस साल पहली बार हमने फैक्ट चेकिंग संगठन के साथ काम करना शुरू कर दिया है ताकि अफवाहों और फेक खबर को फैलने से रोका जा सके और WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए उसका जवाब दिया जा सके। उदाहरण के तौर पर हमने इस संबंध में मैक्सिको प्रेसीडेंशियल चुनाव के लिए काम किया था। इस दौरान चुनाव से संबंधित जानकारी को लेकर यूजर्स ने हजारों फेक मैसेज भेजे थे। इसके जवाब में हमने यूजर्स को सही जानकारी मुहैया कराई थी और बताया था कि क्या फेक है और क्या सही। हम ब्राजील में इसी प्रोग्राम पर 24 न्यूज कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं, उम्मीद है कि इन दोनों मामलों से जो हमें सीख मिली है उसे हम भारत में इस्तेमाल करते हुए फेक न्यूज रोक पाएंगे।"

ये भी पढ़ें- 3 कैमरों के बाद जल्द आ रहा है 9 लेंसों वाला अनोखा कैमरा स्मार्टफोन, ये हो सकती है कीमत

बता दें, भारत में व्हाट्सऐप के 20 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कई दिनों से व्हाट्सऐप पर कुछ फर्जी खबर वायरल हो रही थी जिससे देश के कई हिस्सों में बेगुनाह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही थी। खबरों को लेकर सरकार ने व्हाट्सऐप को निर्देश देते हुए कहा था कि Whatsapp को फर्जी मेसेजेज को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। कंपनी अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच नहीं सकती।

Web Title: Whatsapp replies to Indian government's notice over fake messages triggering Mob Killings

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे