WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर! आज से इन फोन में नहीं चलेगा ऐप, जानें क्या है वजह

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 1, 2019 10:37 AM2019-07-01T10:37:44+5:302019-07-01T10:37:44+5:30

स्टैटकाउंटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग रही विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आज हर किसी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।

WhatsApp not be available in the Microsoft store after 1 July, these Android Mobile and iPhone also not use WhatsApp after February 1, 2020, latest Technology News Today in Hindi | WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर! आज से इन फोन में नहीं चलेगा ऐप, जानें क्या है वजह

WhatsApp not be available in the Microsoft store after 1 July

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस साल के आखिर तक विंडोज फोन पर यह ऐप काम करना बंद नहीं करेगा। लेकिन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अब बुरी खबर आ रही है। WhatsApp  ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज फोन में व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि 1 जुलाई 2019 से विंडोज स्टोर (Windows Store) से व्हाट्सएप को हटा दिया जाए।

हाल ही में आई स्टैटकाउंटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग रही विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप आज हर किसी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।

व्हाट्सएप के अपडेटेड एफएक्यू के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप फरवरी 2020 के बाद एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) के कुछ यूजर्स के लिए काम नहीं करेगा।

whatsapp support pag

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज FAQ पर साफ तौर पर लिखा है कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि iOS 7 और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चल रहे आईफोन (iPhone) पर भी 1 फरवरी 2020 के बाद WhatsApp नहीं चलेगा।

ब्लॉग में व्हाट्सऐप ने यह भी लिखा है कि 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में WhatsApp बंद कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि हो सकता है 1 जुलाई 2019 से Windows Store से WhatsApp को हटा दिया जाएगा। स्टैटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग रही विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं।

airtel

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिखा है कि जो यूजर्स इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो इस डेट के बाद व्हाट्सएप पर न ही नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही वेरिफिकेशन जैसी एक्टिविटी कर पाएंगे। इसके अलावा WhatsApp ने यह कहा कि यह घोषणा सिर्फ उन यूजर्स के लिए बुरी है जो 6 साल से ज्यादा पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय में WhatsApp एंड्रॉयड के 4.0.3 वर्जन के बाद के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। iPhone में ये iOS 8 के बाद के सारे वर्जन के लिए उपलब्ध है और KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जिसमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल है। एक्टिव प्लैटफॉर्म ना होने की वजह से Windows में व्हाट्सऐप कभी भी काम करना बंद कर सकता है।

Web Title: WhatsApp not be available in the Microsoft store after 1 July, these Android Mobile and iPhone also not use WhatsApp after February 1, 2020, latest Technology News Today in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे