WhatsApp New Feature: वाट्सएप यूजर्स के लिए आया Notification से जुड़ा Always Mute फीचर

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 26, 2020 03:12 PM2020-10-26T15:12:49+5:302020-10-26T15:12:49+5:30

नए फीचर के अनुसार वाट्सएप चैट को हमेशा के लिए भी म्यूट (Mute) करने का ऑप्शन दे दिया गया है। भारतीय यूजर्स अब 'Always Mute' ऑप्शन के साथ किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट पर डाल सकते हैं।

WhatsApp New Feature: Always Mute feature linked to Notification for WhatsApp users | WhatsApp New Feature: वाट्सएप यूजर्स के लिए आया Notification से जुड़ा Always Mute फीचर

WhatsApp New Feature: वाट्सएप यूजर्स के लिए आया Notification से जुड़ा Always Mute फीचर

Highlightsबिना ऐप अपडेट किए भी आपके वाट्सएप पर ये ऑप्शन आ चुका होगा।नोटिफिकेशन के झंझट से परेशान हैं तो अब हमेशा के लिए कर सकते हैं म्यूट।

वाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लोग हैं तो जाहिर है ज्यादा मैसेज भी आते हैं। ज्यादा मैसेज आते हैं तो नोटिफिकेशन्स भी ज्यादा आते हैं जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए वाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया था जिसमें वाट्सएप की ग्रुप या पर्सनल चैट को 8 घंटे, एक हफ्ते या एक साल तक के लिए म्यूट किया जा सकता था। लेकिन यूजर्स की मांग थी कि 'Always Mute' का विकल्प भी होना चाहिए।

आपको बता दें कि नए फीचर के अनुसार वाट्सएप चैट को हमेशा के लिए भी म्यूट (Mute) करने का ऑप्शन दे दिया गया है। भारतीय यूजर्स अब 'Always Mute' ऑप्शन के साथ किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट पर डाल सकते हैं। ये फीचर सर्वर-साइड अपडेट है। यानी बिना ऐप अपडेट किए भी आपके वाट्सएप पर ये ऑप्शन आ चुका होगा। तो देर किस बात की, वाट्सएप उठाइए और चेक कीजिए ऑलवेज म्यूट ऑप्शन आया या नहीं। 

इस फीचर पर जाने के लिए यूजर को किसी व्यक्तिगत या ग्रुप चैट में जाना होगा। दाएं तरफ टॉप में मेन्यू में जाकर म्यूट चैट का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। ओपन चैट में नाम पर क्लिक करने के बाद वॉट्सऐप वेब के यूजर इस फीचर को प्राप्त कर सकते हैं। अगर नहीं आया तो एक बार गूगल प्ले स्टोर से वाट्सएप अपडेट करके फिर चेक कीजिए।

खैर, अब बात कर लेते हैं वाट्सएप के कुछ अन्य नए फीचर्स की। एंड्रॉइड 2.20.201.10 संस्करण के लिए वॉट्सऐप बीटा ने एक स्टोरेज यूजेज UI विकल्प भी जोड़ा है जो फोन की आंतरिक मेमोरी का उपयोग करके स्टोरेज फ़ाइलों की जानकारी प्रदान करता था। यह ऑप्शन अनिवार्य रूप से यूजर्स को स्टोरेज मैनेजमेंट की अनुमति देता है। इस तरह एक अकाउंट कई डिवाइस पर चलाया जा सकेगा। हालांकि इस पर आधिकारिक रूप से वाट्सएप का कोई बयान नहीं आया है।

वाट्सएप से जुड़ा एक और अपडेट जो आपको बताना जरूरी है वो यह है कि अब वाट्सएप बिजनेस यूजर्स को पैसे देने पड़ेंगे। व्हाट्सएप ने कहा है कि जल्द ही वह अपने बिजनेस एप यूजर से सेवा के बदले शुल्क लेगा। WhatsApp Business के यूजर्स की संख्या 5 करोड़ से भी अधिक है। नए अपडेट को लेकर कंपनी ने यूजर्स को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। Whatsapp Business ने इसके लिए 'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा की है।

आपको बता दें कि कंपनी अपने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के ऐसे पेमेंट से जुड़े नीतियों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। इसलिए अगर आप नॉर्मल वाट्सएप यूजर हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप फिलहाल मुफ्त में इस सेवा का लाभ उठाते रहेंगे।

Web Title: WhatsApp New Feature: Always Mute feature linked to Notification for WhatsApp users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे