WhatsApp इस स्मार्टफोन में अपनी सेवाएं कर सकता है बंद, इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे यूजर्स

By अनुराग आनंद | Published: March 8, 2021 11:12 AM2021-03-08T11:12:32+5:302021-03-08T11:16:12+5:30

व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि जल्द ही कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में सेवा बंद कर दी जाएगी।

WhatsApp may stop working on THESE smartphones - Check full list here | WhatsApp इस स्मार्टफोन में अपनी सेवाएं कर सकता है बंद, इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे यूजर्स

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsव्हाट्सऐप कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में सर्विस देना बंद कर सकता है।व्हाट्सऐप जल्द ही एप्पल के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करना बंद कर देगा।

नई दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। यह संभव है कि व्हाट्सऐप जल्द ही आपके स्मार्टफोन पर चलना बंद कर दे।

ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि जल्द ही कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में वह अपनी सेवा बंद करने वाला है।

iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन इस्तेमाल करने वालों को लग सकता है झटका-

डीएनए इंडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में सर्विस देना बंद कर सकता है। खबरों के मुताबिक, व्हाट्सऐप जल्द ही एप्पल के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करना बंद कर देगा। WhatsApp iOS 9 और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले iPhones पर काम नहीं करेगा।

एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले भी होंगे प्रभावित-

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा।

साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया है कि व्हाट्सऐप के नए फैसले से लिनक्स के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम भी प्रभावित होंगे। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, इस कंपनी के  KaiOS 2.5.1 या नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम में ही केवल व्हाट्सऐप सपोर्ट करेगा।

व्हाट्सऐप का उपयोग कैसे करें-

एक्सपर्ट के अनुसार, अपने स्मार्टफोन में बिना किसी समस्या के व्हाट्सऐप का उपयोग करने के लिए आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना होगा। Apple iPhone में आपको नया अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने फोन में अपडेट करना होगा। एंड्रॉयड फोन यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर नया अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना होगा।

Web Title: WhatsApp may stop working on THESE smartphones - Check full list here

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे