WhatsApp: साल 2018 में आए इन टॉप 5 फीचर्स को यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 30, 2018 08:11 AM2018-12-30T08:11:00+5:302018-12-30T13:01:31+5:30

साल 2018 में WhatsApp ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। चूंकि ये साल अपने अंतिम पड़ाव पर है तो एक नजर डालते हैं उन बड़े फीचर्स पर जो व्हाट्सऐप में इस साल दिए गए। तो आइए जानते हैं साल 2018 में व्हाट्सऐप पर आए कुछ खास फीचर्स के बारे में।

WhatsApp Introduce these Top Five Features in 2018 | WhatsApp: साल 2018 में आए इन टॉप 5 फीचर्स को यूजर्स ने किया सबसे ज्यादा पसंद

WhatsApp Top Five Features in 2018

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हम सभी के जिदंगी का खास हिस्सा बन गया है। व्हाट्सऐप को बेहतर बनाने और यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स जारी करती रही है। साल 2018 में कंपनी ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। चूंकि ये साल अपने अंतिम पड़ाव पर है तो एक नजर डालते हैं उन बड़े फीचर्स पर जो व्हाट्सऐप में इस साल दिए गए। तो आइए जानते हैं साल 2018 में व्हाट्सऐप पर आए कुछ खास फीचर्स के बारे में।

व्हाट्सऐप स्टिकर

Related image
Related image

WhatsApp ने इस साल अपने ऐप में स्टिकर जारी किया है। इस फीचर को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि स्टिकर फेसबुक मैसेंजर पर पहले से मौजूद था। जिसके बाद 2018 के अक्टूबर में व्हाट्सऐप पर भी इसे लॉन्च कर दिया गया।

व्हाट्सऐप ग्रुप कॉलिंग

whatsapp-video-calling-feature
whatsapp-video-calling-feature

लंबे समय के इंतजार के बाद इस साल WhatsApp ने अपने ऐप में ग्रुप कॉलिंग फीचर को शामिल किया है। इस फीचर को साल 2018 के अगस्त में जारी किया गया। इस फीचर की मदद से ऐप के जरिए एक से ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप कॉलिंग की जा सकती है। फिलहाल इसमें केवल चार लोगों का ही सपोर्ट दिया गया है।

व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर

Image result for whatsapp payment

व्हाट्सऐप का यह फीचर काफी चर्चा में रहा। WhatsApp के पेमेंट फीचर को इस साल के खास फीचर्स में एक कहा जा सकता है। इस फीचर को लेकर व्हाट्सऐप काफी चर्चा में रहा। पेमेंट फीचर को लेकर विवाद भी हुआ। पेमेंट फीचर की घोषणा इस साल फरवरी में की गई और ये अभी कई कारणों से ट्रायल में ही है।

डिसमिस ऐज एडमिन

व्हाट्सऐप ने इस साल अप्रैल में डिसमिस ऐज एडमिन का फीचर जारी किया था। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप ग्रुप का एक एडमिन दूसरे ग्रुप एडमिन को एडमिन से हटा सकता है। पहले ऐसा करने के लिए ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन को ग्रुप से हटाना पड़ता था और फिर ऐड करना पड़ता था। हालांकि नए फीचर के बाद से दूसरे एडमिन सीधे डिमोट किया जा सकता है।

व्हाट्सऐप PiP मोड

whatsapp-pip-mode
whatsapp-pip-mode

व्हाट्सऐप का PIP मोड फीचर कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया है। PiP या पिक्चर-इन-पिक्चर मोड एक मल्टी विंडो मोड है इसके जरिए एक छोटे विंडो में यूजर्स वीडियो प्ले कर सकते हैं। वीडियो देखने के लिए यूजर को अब दूसरे ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी। ये फीचर एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए जारी कर दिया गया है।

English summary :
Instant messaging app WhatsApp has become a special part of our day to day life. WhatsApp rolled out many features in the year 2018 keeping users in mind to make their conversation more interesting and easy. In 2018, WhatsApp has rolled out many new features. Here are some of the big special features of Whatsapp rolled out in 2018 and was loved by their users.


Web Title: WhatsApp Introduce these Top Five Features in 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे