वोडाफोन-आइडिया लाया खुशखबरी, किसी भी नेटवर्क पर फिर से कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 7, 2019 11:31 AM2019-12-07T11:31:57+5:302019-12-07T11:31:57+5:30

वोडाफोन-आइडिया ने किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी की ओर से प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ डेटा को भी महंगा कर दिया गया था। कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉलिंग ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉलिंग भी तय कर दी गई थी।

Vodafone-Idea users can enjoy free Unlimited Voice Calling to any network in India, Technology News in Hindi | वोडाफोन-आइडिया लाया खुशखबरी, किसी भी नेटवर्क पर फिर से कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

वोडाफोन-आइडिया लाया खुशखबरी, किसी भी नेटवर्क पर फिर से कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

Highlightsदिसंबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया हैवोडाफोन-आइडिया ने किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग देने का फैसला किया है

दिसंबर से सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इनमें रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर उनमें मिलने वाली सुविधाओं को कम कर दिया। महंगे हुए टैरिफ प्लान्स के बीच यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है।

दरअसल, Vodafone-Idea ने किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ डेटा को भी महंगा कर दिया गया था। बल्कि इसके साथ कंपनियों ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉलिंग ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉलिंग भी तय कर दी गई थी।

हालांकि यूजर्स को ये बदलाव पसंद नहीं आएं। ऐसे में वोडाफोन को फिर से अनलिमिडेट फ्री कॉलिंग देने का फैसला किया।

ट्वीट कर दी जानकारी

वोडाफोन-आइडिया ने प्लान में किए इस नए बदलाव की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'फ्री का मतलब अभी भी फ्री होता है। अब हमारे ट्रूली अनलिमिटेड प्लान्स से किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स का लुत्फ उठाइए।'

40 प्रतिशत तक बढ़ी कीमत

टेलीकॉम इंडस्ट्री के विश्लेषकों का कहना है कि टैरिफ की कीमतों में सोच से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इन्हें अनुमान था कि टैरिफ 30 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे। SBI Cap सिक्योरिटी के रिसर्च हेड राजीव शर्मा ने कहा, 'यह टेलिकॉम सेक्टर के इतिहास की सबसे बड़ी टैरिफ बढ़ोतरी है।

टैरिफ में औसतन 30-35% का इजाफा हुआ है और कुछ मामलों में यह 45% से ऊपर है। वॉइस कॉल की कीमत पूरी तरह से वापस आ गई है और यह तुरंत शून्य तक नहीं जा सकती, क्योंकि ऑपरेटर वॉइस कॉल के लिए FUP और ऑफ-नेट कॉल का उपयोग कर रहे हैं।

Web Title: Vodafone-Idea users can enjoy free Unlimited Voice Calling to any network in India, Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे