हर रोज फ्री मिलेगा 2 जीबी डेटा और मुफ्त कॉल, वोडाफोन-आइडिया वाले ऐसे करें चेक

By रजनीश | Published: May 1, 2020 12:01 PM2020-05-01T12:01:16+5:302020-05-01T12:01:16+5:30

वोडाफोन-आइडिया उन यूजर्स को भी ऑफर प्रदान कर रही है जो खुद से रिचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं और रिचार्ज के लिए सिर्फ दुकानों के भरोसे हैं। इसके लिए कंपनी ने 3 मई तक इनकमिंग कॉल वैलिडिटी बढ़ाने के लिए फैसला किया है।

Vodafone Idea Offers Free 2GB Data Unlimited Voice Calls to Select Users | हर रोज फ्री मिलेगा 2 जीबी डेटा और मुफ्त कॉल, वोडाफोन-आइडिया वाले ऐसे करें चेक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsट्विटर पर कुछ यूज़र्स ने 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की जानकारी भी शेयर किया है।आप अपने अपने वोडाफोन या आइडिया कनेक्शन पर 121363 डायल करके इस अतिरिक्त डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ के बारे में जांच कर सकते हैं।

लॉकडाउन के समय जब लोग ऑफिस का काम, स्कूल औऱ कोचिंग की पढ़ाई घर से कर रहे हैं ऐसे में डेटा की खपत काफी ज्यादा बढ़ गई है। कई लोग ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम के जरिए समय बिता रहे हैं लेकिन इसके लिए भी डेटा की ही जरूरत है। ऐसे में वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को फ्री में डेटा उपलब्ध करा रहे हैं... 
 
वोडाफोन-आइडिया पूरी तरह मुफ्त 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दे रहे हैं। यह नया ऑफर 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह लाभ किन यूज़र्स को मिलेगा। 

वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 299 रुपये, 499 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान के लिए एक डबल डेटा ऑफर लाने के कुछ ही दिनों बाद यह नया ऑफर पेश किया है। 

ट्विटर पर कुछ यूज़र्स ने 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा और फ्री वॉयस कॉलिंग की जानकारी भी शेयर किया है। यह ऑफर सिर्फ 7 दिनों के लिए वैलिड है। कहा जा रहा है कि यह फायदा मौजूदा डेटा कोटा के ऊपर अलग से मिलेगा।

जियो की तरह ही वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि इसका लाभ कंपनी की तरफ से रैंडम तरीके से चुने गए यूजर्स को ही मिलेगा।

आप अपने अपने वोडाफोन या आइडिया कनेक्शन पर 121363 डायल करके इस अतिरिक्त डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ के बारे में जांच कर सकते हैं। यदि आप इसके लिए एलिजिबल (योग्य) होंगे, तो आपको अपडेट की पुष्टि करने वाला एक एसएमएस मिलेगा। अन्यथा, आपको एक संदेश सुनाई देगा, जिसमें आपको यह कहा जाएगा कि आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

PriceBaba की रिपोर्ट मुताबिक, अतिरिक्त 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और असीमित कॉल चेन्नई, कोलकाता, नई दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेश किए गए हैं। हालांकि यह ऑफर सेलेक्टेड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है। 

वोडाफोन-आइडिया उन यूजर्स को भी ऑफर प्रदान कर रही है जो खुद से रिचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं और रिचार्ज के लिए सिर्फ दुकानों के भरोसे हैं। ऐसे में कंपनी लॉकडाउन के शुरुआती समय ही फैसला किया कि वह लोगों की इनकमिंग कॉल को बंद नहीं करेगी भले ही वैधता समाप्त हो गई हो। हालांकि आउट गोइंग कॉल के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत होगी।

Web Title: Vodafone Idea Offers Free 2GB Data Unlimited Voice Calls to Select Users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे