जियो, एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने दिया घर बैठे कमाई का तोहफा, रिचार्ज करके कमाएं पैसे

By रजनीश | Published: April 10, 2020 11:15 AM2020-04-10T11:15:45+5:302020-04-10T11:18:28+5:30

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद हैं। ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या है जो ऑनलाइन रिचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं औऱ दुकान पर जाकर रिचार्ज कराते हैं।

Vodafone Idea launches rechargeforgood cashback offer for online recharge done for other customers | जियो, एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने दिया घर बैठे कमाई का तोहफा, रिचार्ज करके कमाएं पैसे

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइस स्कीम के तहत यूजर्स अपने घर-परिवार के लोगों, दोस्तों और अन्य किसी भी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के नंबर को रिचार्ज करते हैं तो इसके बदले उन्हें 6 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया का नंबर इस्तेमाल करते हैं कैशबैक ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले My Vodafone एप या My Idea एप डाउनलोड करना होगा।

वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज से कमाई करने का मौका दिया है। अब ग्राहक रिचार्ज पर 6 पर्सेंट तक कैशबैक पा सकते हैं। वोडाफोन-आइडिया ने 'रिचार्ज फॉर गुड' नाम से एक नई स्कीम की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रिचार्ज की सुविधा पहुंचाने का है। कंपनी की यह स्कीम 9 अप्रैल 2020 से शुरू है और ग्राहक इस ऑफर का फायदा 30 अप्रैल 2020 तक उठा सकेंगे।

इस स्कीम के तहत यूजर्स अपने घर-परिवार के लोगों, दोस्तों और अन्य किसी भी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के नंबर को रिचार्ज करते हैं तो इसके बदले उन्हें 6 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो लोग दुकानों पर जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज कराते थे लेकिन लॉकडाउन के दुकानें बंद हैं और लोगों को रिचार्ज की समस्या हो रही है। 

अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया का नंबर इस्तेमाल करते हैं कैशबैक ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले My Vodafone एप या My Idea एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए जब भी आप किसी भी वोडाफोन-आइडिया के नंबर को रिचार्ज करेंगे तो आपको 6 पर्सेंट तक का कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक का इस्तेमाल आप अगले रिचार्ज में कर सकते हैं। 

आपको बता दें यदि जियो या फिर एयरटेल यूजर हैं तो भी आप इसी तरह की कैशबैक स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि एयरटेल और रिलायंस जियो भी इसी तरह की स्कीम अपने ग्राहकों के लिए पेश कर चुकी हैं। ये दोनों ही कंपनियां लगभग 4 पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर प्रदान कर रही हैं।

Web Title: Vodafone Idea launches rechargeforgood cashback offer for online recharge done for other customers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे