5,000mAh बैटरी वाले Vivo Z1 Pro को आज खरीदने का मौका, फोन पर मिलेगा 6,000 रु का कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 26, 2019 10:31 AM2019-07-26T10:31:32+5:302019-07-26T10:31:32+5:30

Vivo Z1 Pro फोन की खासियतों की अगर बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और होल-पंच डिस्प्ले है। वीवो ज़ेड1 प्रो में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo Z1 Pro smartphone Sale in India Today at 12PM via Flipkart: Know Jio Cashback offer, Price, Specs, Sale Offers, Latest Technology News Today | 5,000mAh बैटरी वाले Vivo Z1 Pro को आज खरीदने का मौका, फोन पर मिलेगा 6,000 रु का कैशबैक

Vivo Z1 Pro Sale in India Today

Highlightsरैम और स्टोरेज पर आधारित Vivo Z1 Pro के तीन वेरिएंट हैंवीवो ज़ेड1 प्रो में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई हैफोन के सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है

Vivo Z1 Pro Sale: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो के इसी महीने लॉन्च हुए Z1 Pro को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आज आपके पास सही मौका है। फोन को आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Vivo Z1 Pro Sale की सेल आज ई-कॉमर्स साइट Flipkart और वीवो इंडिया की ऑफिशियल साइट पर दोपहर 12 बजे होगी।

Vivo Z1 Pro की खासियतें

फोन की खासियतों की अगर बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और होल-पंच डिस्प्ले है। वीवो ज़ेड1 प्रो में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स

वीवो जेड1 प्रो की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस कीमत में आपको फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज खरीदने को मिलेगा। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा।

फोन के सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड1 प्रो के तीनों कलर वेरिएंट हैं- मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू।

वीवो जेड1 प्रो पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। कंपनी 150 रुपये के 40 कूपन दे रही है जिसे माइजियो ऐप (My Jio App) के जरिए इस्तेमाल करना संभव है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

फ्लिपकार्ट पर दी जानकारी के मुताबिक इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत 13,500 रुपये की छूट दी जा रही है।

Vodafon और Idea यूज़र्स के लिए 3,750 रुपये का कैशबैक भी है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा तो वहीं, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं।

Vivo Z1 Pro specifications

इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम वीवो ज़ेड1 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है।

Vivo Z1 Pro

Vivo Z1 Pro तीन रियर कैमरों से लैस है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।

Vivo Z1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं-  64 जीबी और 128 जीबी। वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। वीवो ब्रांड के इस नए फोन को युवाआों के लिए बनाया गया है।

Vivo Z1 Pro

फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4डी वाइब्रेशन और 3डी सराउंड साउंड से लैस है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देंगे। इसमें वॉयस चेंजर और अलग से एआई बटन भी है।

Web Title: Vivo Z1 Pro smartphone Sale in India Today at 12PM via Flipkart: Know Jio Cashback offer, Price, Specs, Sale Offers, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे